Top
रानीखेत - गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों को घूमा ले आएं - Travel News
fade
7067
post-template-default,single,single-post,postid-7067,single-format-standard,mkd-core-1.3,mkdf-social-login-1.4,mkdf-tours-1.4.3,voyage-ver-2.1,mkdf-smooth-scroll,mkdf-smooth-page-transitions,mkdf-ajax,mkdf-grid-1300,mkdf-blog-installed,mkdf-breadcrumbs-area-enabled,mkdf-header-standard,mkdf-sticky-header-on-scroll-up,mkdf-default-mobile-header,mkdf-sticky-up-mobile-header,mkdf-menu-item-first-level-bg-color,mkdf-dropdown-animate-height,mkdf-header-style-on-scroll,mkdf-medium-title-text,wpb-js-composer js-comp-ver-6.8.0,vc_responsive
 / India  / रानीखेत – गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों को घूमा ले आएं
Ranikhet
15 Apr

रानीखेत – गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों को घूमा ले आएं

गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों को घूमा ले आएं रानीखेत… वीकेंड ट्रिप के लिए बेस्ट है ये जगह


बच्चों की परीक्षाएं समाप्त हो चुकी है और अब जल्द ही गर्मियों की छुट्टियां भी शुरू होने वाली है। ऐसे में बच्चे यदि आपसे जिद कर रहे हैं कहीं घूमने की तो आप उन्हें रानीखेत की सैर करा सकते हैं। खूबसूरत पहाड़ी रानीखेत वीकेंड ट्रिप के लिए अच्छी है। इस जगह को रानी का मैदान भी कहा जाता है।  रोजाना की भागदौड़ से दूर कुछ समय प्रकृति में बिताना चाहते हैं, तो आज ही परिवार के साथ रानीखेत घूमने की प्लानिंग कर लें।
यहां कुछ चीजें बता रहे हैं जो आप कर सकते हैं।

रानीखेत


–  700 साल पुराने झूला देवी मंदिर जा सकते हैं।
– मनकामेश्वर मंदिर के कर आएं दर्शन। यह पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है।
– हैदाखान बालाजी मंदिर जा सकते है, जो उत्तराखंड के कुमाऊं पहाड़ी पर है। यहां से आप सुंदर नजारों को एंजॉय कर सकते हैं।
– शीतलखेत में आप देख सकते हैं शानदार नजारे।
– यहां पर एक गोल्फ कोर्स भी है जहां पर एंट्री फीस देकर आप एंजॉय कर सकते हैं।
कैसे पहुंच
फ्लाइट- रानीखेत के सबसे पास पंतनगर हवाई अड्डा है और यह 119 किमी की दूरी पर स्थित है।
ट्रेन- सबसे पास रेलवे स्टेशन काठगोदाम है, जो रानीखेत से 80 किमी दूर है।
सड़क से- आप कार, बस या बाइक से आसानी से यहां तक पहुंच सकते हैं।