12
Jul
मानसून में घूमने के लिए फेवरेट डेस्टिनेशन बना चिंगरा पगार झरना
छत्तीसगढ़ में जतमई घटारानी के प्रसिद्ध झरनों की तरह ही फेमस है गरियाबंद-रायपुर सड़क मार्ग स्थित बेहद ही खूबसूरत बरसाती झरना है। इसे स्थानीय लोग चिंगरा पगार के नाम से जानते हैं। कचना धुरवा और बारिका जंगल के बीचोबीच पहाड़ों को चीरता हुआ यह झरना करीब 110 फीट की ऊंचाई से गिरते हुए टूरिस्ट के मन को लुभाता है। बरसात में पहाड़ों के बीच से गिरने वाले इस झरने की आवाज को काफी दूर तक सुना जा सकता है। इसकी सुंदरता लोगों को लुभा रही है। जिससे इस झरने की प्रसिद्धि...