नेशनल गोल्फ चैंपियनशिप से छत्तीसगढ़ के पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा: मुख्य सचिव
नवा रायपुर में आयोजित नेशनल गोल्फ चैंपियनशिप के प्री-लॉन्च कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस प्रतिष्ठित आयोजन से छत्तीसगढ़ में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही, छत्तीसगढ़ की टीम भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी, जिससे राज्य में गोल्फ के प्रति लोगों की रुचि बढ़ेगी। यह नेशनल गोल्फ चैंपियनशिप 24 से 26 अक्टूबर 2024 के बीच नवा रायपुर में आयोजित की जाएगी, जिसमें देशभर के 20 राज्यों की टीमें भाग लेंगी। आयोजन में छत्तीसगढ़ सरकार भी सक्रिय भागीदारी निभा रही है।...
नवा रायपुर में जी-20 FWG की बैठक आज से शुरू
नवा रायपुर में आज से जी-20 के चौथे फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप की महत्वपूर्ण बैठक शुरू हो चुकी है। इस बैठक में आमंत्रित देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेने पहुंच गए हैं। बता दें आज से शुरू हुई G20 FWG की दो दिवसीय बैठक में को 20 देशों के डेलीगेट्स वित्तीय और बैकिंग मुद्दों पर मंथन करेंगे। इस बैठक में आर्थिक विषयों के साथ ही बैठक में व्यापार, सतत विकास, ऊर्जा, पर्यावरण के एजेंडों को भी शामिल किया गया है। ऊर्जा और खाद्य असुरक्षा पर माइक्रो इकोनामी के प्रभाव पर भी चर्चा की...
Explore Chhattisgarh Travel Industry’s Evolution
The Chhattisgarh Travel Trade Association (CGTTA) is conducting an enlightening seminar on the Chhattisgarh travel industry's past, present, and future. This event will also feature an exclusive property showcase of the Fairway Golf Resort and will take place on September 16, 2023, at 3:00 PM at the Fairway Golf Resort in Naya Raipur. Distinguished Speakers: Bharat Dev, Dev Travel: An esteemed figure in the travel industry, Bharat Dev will provide valuable insights into the historical journey of Chhattisgarh's travel sector. Kirti Vyas, Vyas Holidays: Kirti Vyas, an expert in the field, will present...