हमारे देश में एडवेंचर और रिलिजन टूरिज्म की बहुत संभावनाएं : श्रेयस तलपड़े
जनसंपर्क विभाग, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल, ट्रिप्स एन ट्रिपर्स एवं छत्तीसगढ़ी क्रिएशन के संयुक्त तत्वावधान में छत्तीसगढ़ में पर्यटन को बढ़ावा देने चलो चले प्रकृति की ओर…ड्राइव फॉर टूरिज्म… के तहत छत्तीसगढ़ कार रैली का आयोजन किया गया। 1 अप्रैल होटल ग्रैंड इम्पेरिया, वीआईपीरोड, से शुरू हुई और यह रैली 2 अप्रैल को नवनिर्मित पर्यटन परिपूर्ण जि़ला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कबीर चबूतरा तक समापन किया गया।
चलो चले प्रकृति की ओर…ड्राइव फॉर टूरिज्म… को बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े ने रवाना किया। इस अवसर पर श्रेयस ने छत्तीसगढ़ पर्यटन को लेकर अपनी बात भी रखी। श्रेयस ने यहां के वातावरण को सुखद बताया और मौका मिलने पर फिर छत्तीसगढ़ आने की बात कही। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार के कार्यों की जमकर सराहना की है। उन्होंने राज्य सरकार की फिल्म नीति को भी सराहा। साथ ही श्रेयस ने कहा कि हमारे देश में एडवेंचर और रिलिजन टूरिज्म की बहुत संभावनाएं हैं। श्रेयस ने इस अवसर पर छत्तीसगढ़ पर्यटन को लेकर अपनी बात भी रखी। उन्होंने कहा कि यहां का वातावरण और मौसम काफी अच्छा है। यहां पर्यटन का क्षेत्र काफी विस्तृत है।

हमारे देश में एडवेंचर और रिलिजन टूरिज्म की बहुत संभावनाएं : श्रेयस तलपड़े
कौन प्रवीण ताम्बे फिल्म के कुछ सीन छत्तीसगढ़ में ही फिल्माए गए
श्रेयस तलपड़े ने अपनी फिल्म कौन प्रवीण ताम्बे को लेकर कुछ रोचक बातें कही। उन्होंने कहा कि एक अप्रैल 2022 यानी आज से ठीक एक साल पहले उनकी ये फिल्म रिलीज हुई थी। और आज एक अप्रैल 2023 को छत्तीसगढ़ में आपके बीच आकर काफी अच्छा लग रहा है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि इस फिल्म के कुछ सीन छत्तीसगढ़ के स्टेडियम में फिल्माए गए थे। उनका कहना है कि उन्होंने बहुत सारे लोकेशन देखें, पूरे देश में, लेकिन यहां का वातावरण और मौसम के अनुसार यहां शूटिंग करना काफी सुखद रहा।
जय जोहार…छत्तीसगढिय़ा सबले बढिय़ा
श्रेयस ने कार्यक्रम की शुरूआत जय जोहार…से की। वहीं उन्होंने कार्यक्रम के समापन अवसर पर छत्तीसगढिय़ा सबले बढिय़ा…कहकर प्रदेशवासियों का दिल जीत लिया।
दो बार और छत्तीसगढ़ आ चुके हैं श्रेयस
आपको बता दें कि श्रेयस इससे पहले दो बार और छत्तीसगढ़ आ चुके हैं। श्रेयस तलपड़े बॉलीवुड के कलाकार हैं उन्होंने ने हिंदी और मराठी दोनों भाषाओं की फिल्मों में काम किया हैं। उन्होंने फिल्म गोलमाल रिटर्न्स, गोलमाल 3, हाउसफुल 2 और गोलमाल अगेन जैसी फिल्मों में भी काम किया हैं। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पुष्पा में श्रेयस ने हिंदी डबिंग की है। वे इस फिल्म के मशहूर डॉयलॉग… मैं झुकेगा नहीं… से काफी मशहूर भी हुए हैं।
छत्तीसगढ़ कार रैली में शामिल हुए बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े
चलो चले प्रकृति की ओर…
ड्राइव फॉर टूरिज्म… छत्तीसगढ़ कार रैली में शामिल हुए बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े
जनसंपर्क विभाग, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल, ट्रिप्स एन ट्रिपर्स एवं छत्तीसगढ़ी क्रिएशन के संयुक्त तत्वावधान में छत्तीसगढ़ में पर्यटन को बढ़ावा देने चलो चले प्रकृति की ओर…ड्राइव फॉर टूरिज्म… के तहत छत्तीसगढ़ कार रैली का आयोजन किया गया। होटल ग्रैंड इम्पेरिया, वीआईपीरोड, से शुरू हुई यह रैली 2 अप्रैल को नवनिर्मित पर्यटन परिपूर्ण जि़ला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कबीर चबूतरा तक किया जायेगा।
चलो चले प्रकृति की ओर…ड्राइव फॉर टूरिज्म… को बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े ने रवाना किया। इस अवसर पर श्रेयस ने छत्तीसगढ़ पर्यटन को लेकर अपनी बात भी रखी। श्रेयस ने यहां के वातावरण को सुखद बताया और मौका मिलने पर फिर छत्तीसगढ़ आने की बात कही। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार के कार्यों की जमकर सराहना की है। उन्होंने भूपेश सरकार की फिल्म नीति को भी सराहा।

इस आयोजन में छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक श्री अनिल कुमार साहू (IFS) एवं उपाध्यक्ष श्रीमती चित्रलेखा साहू भी उपस्थित रहे। इस आयोजन में प्रतिभागी के रूप में नेशनल अवार्ड से सम्मानित भूलन दी मेज के डायरेक्टर मनोज वर्मा के अलावा छत्तीसगढ़ के दिग्गज प्रतिभागी भी शामिल हैं।
आपको बता दें कि श्रेयस इससे पहले दो बार और छत्तीसगढ़ आ चुके हैं। श्रेयस तलपड़े बॉलीवुड के कलाकार हैं उन्होंने ने हिंदी और मराठी दोनों भाषाओं की फिल्मों में काम किया हैं। उन्होंने फिल्म गोलमाल रिटर्न्स, गोलमाल 3, हाउसफुल 2 और गोलमाल अगेन जैसी फिल्मों में भी काम किया हैं। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पुष्पा में श्रेयस ने हिंदी डबिंग की है। वे इस फिल्म के मशहूर डॉयलॉग… मैं झुकेगा नहीं… से काफी मशहूर भी हुए हैं।
बरसाने की लट्ठमार होली 27 फरवरी से…
मथुरा के बरसाने की लट्ठमार होली…27 फरवरी से…यहां देखें पूरा शेड्यूल
ब्रज की होली में जो उत्सव होता है वो कहीं और देखने को नहीं मिलता है. मथुरा के बरसाने में मनाई जाने वाली लट्ठमार होली विश्व प्रसिद्ध है. इस होली को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं, वैसे तो ब्रज में बसंत पंचमी के बाद से ही होली का उत्सव शुरू हो जाता है और हर दिन होली मनाई जाती है. इस बार बरसाना की लड्डू होली 27 फरवरी को मनाई जाएगी.
मथुरा के बरसाने में राधा रानी का मंदिर है और इस मंदिर में होली के समय भक्तों की काफी भीड़ होती है. यही नहीं इस बार बरसाना की लड्डू होली 27 फरवरी को मनाई जाएगी और इसके लिए भक्तों के उपर सौ किलो लड्डू लुटाए जाते हैं. वहीं फिर बरसाने की लड्डू होली के बाद दूसरे दिन 28 फरवरी को मनाई जाएगी विश्व प्रसिद्ध बरसाना की ल_मार होली. फिर 1 मार्च को नंदगांव की लठमार होली होगी और फिर 3 मार्च को रंगभरी एकादशी के दिन वृंदावन की होली भी मनाए जाएगी.

ब्रज के रंगोत्सव का पूरा शेड्यूल
27 फरवरी – बरसाना की लड्डू होली.
28 फरवरी – बरसाना की लठमार होली.
1 मार्च – नंदगांव की लठमार होली.
3 मार्च – रंगभरी एकादशी वृंदावन बांके बिहारी मंदिर.
3 मार्च – रंगभरी एकादशी श्री कृष्ण जन्म स्थान मंदिर.
4 मार्च – गोकुल छड़ी मार होली.
6 मार्च – होलिका दहन.
7 मार्च – श्री द्वारकाधीश मंदिर होली.
7 मार्च – दुल्हेंडी.
8 मार्च – दाऊ जी का हुरंगा.
9 मार्च – बैठन का हुरंगा और गिडोह का हुरंगा.
12 मार्च – रंग पंचमी के दिन होली का समापन होगा और होली का समापन रंगनाथ जी की होली के साथ होगा.