/ India  / बरसाने की लट्ठमार होली 27 फरवरी से…
Lathmar Holi
20 Feb

बरसाने की लट्ठमार होली 27 फरवरी से…

मथुरा के बरसाने की लट्ठमार होली…27 फरवरी से…यहां देखें पूरा शेड्यूल


ब्रज की होली में जो उत्सव होता है वो कहीं और देखने को नहीं मिलता है. मथुरा के बरसाने में मनाई जाने वाली लट्ठमार होली विश्व प्रसिद्ध है. इस होली को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं, वैसे तो ब्रज में बसंत पंचमी के बाद से ही होली का उत्सव शुरू हो जाता है और हर दिन होली मनाई जाती है. इस बार बरसाना की लड्डू होली 27 फरवरी को मनाई जाएगी.

मथुरा के बरसाने में राधा रानी का मंदिर है और इस मंदिर में होली के समय भक्तों की काफी भीड़ होती है. यही नहीं इस बार बरसाना की लड्डू होली 27 फरवरी को मनाई जाएगी और इसके लिए भक्तों के उपर सौ किलो लड्डू लुटाए जाते हैं. वहीं फिर बरसाने की लड्डू होली के बाद दूसरे दिन 28 फरवरी को मनाई जाएगी विश्व प्रसिद्ध बरसाना की ल_मार होली. फिर 1 मार्च को नंदगांव की लठमार होली होगी और फिर 3 मार्च को रंगभरी एकादशी के दिन वृंदावन की होली भी मनाए जाएगी.

मथुरा



ब्रज के रंगोत्सव का पूरा शेड्यूल


27 फरवरी – बरसाना की लड्डू होली.
28 फरवरी – बरसाना की लठमार होली.
1 मार्च – नंदगांव की लठमार होली.
3 मार्च – रंगभरी एकादशी वृंदावन बांके बिहारी मंदिर.
3 मार्च – रंगभरी एकादशी श्री कृष्ण जन्म स्थान मंदिर.
4 मार्च – गोकुल छड़ी मार होली.
6 मार्च – होलिका दहन.
7 मार्च – श्री द्वारकाधीश मंदिर होली.
7 मार्च – दुल्हेंडी.
8 मार्च – दाऊ जी का हुरंगा.
9 मार्च – बैठन का हुरंगा और गिडोह का हुरंगा.
12 मार्च – रंग पंचमी के दिन होली का समापन होगा और होली का समापन रंगनाथ जी की होली के साथ होगा.