Top
कम बजट में सर्दियों में घूमने की हो तैयारी तो झटपट करें इन जगहों की प्लानिंग… -
fade
5029
post-template-default,single,single-post,postid-5029,single-format-standard,theme-voyagewp,mkd-core-1.3,mkdf-social-login-1.4,mkdf-tours-1.4.3,woocommerce-no-js,voyage-ver-2.1,mkdf-smooth-scroll,mkdf-smooth-page-transitions,mkdf-ajax,mkdf-grid-1300,mkdf-blog-installed,mkdf-breadcrumbs-area-enabled,mkdf-header-standard,mkdf-sticky-header-on-scroll-up,mkdf-default-mobile-header,mkdf-sticky-up-mobile-header,mkdf-menu-item-first-level-bg-color,mkdf-dropdown-animate-height,mkdf-header-style-on-scroll,mkdf-medium-title-text,wpb-js-composer js-comp-ver-6.8.0,vc_responsive
 / India  / कम बजट में सर्दियों में घूमने की हो तैयारी तो झटपट करें इन जगहों की प्लानिंग…
r2
16 Nov

कम बजट में सर्दियों में घूमने की हो तैयारी तो झटपट करें इन जगहों की प्लानिंग…

बरसात के बाद घूमने के लिए सर्दियों का मौसम अच्छा होता है। खासकर नवंबर और दिसंबर का। इस मौसम में घूमने  का मजा कुछ अलग ही होता है। लेकिन यदि आपका बजट इसकी इजाजत नहीं दे रहा है तो चिंता छोडि़ए, आज हम आपको बता रहे हैं हमारे ही देश के तीन ऐसी खूबसूरत जगहों के बारे में जहां आप कम बजट में सैर कर सकते हैं।

कम बजट में सर्दियों में घूमने की हो तैयारी तो झटपट करें इन जगहों की प्लानिंग…

1. ऋषिकेश– ऋषिकेश की खूबसूरती देखकर लोगों को यह काफी महंगी जगह लगती होगी, लेकिन ऐसा है नहीं। यह जगह आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकता है। यदि आप अपने बजट के अनुसार यहां घूमना चाहते हैं तो आश्रम में भी रात गुजार सकते हैं, जिसकी कीमत सिर्फ 200 प्रतिदिन से शुरू होती है। इसके अलावा यहां खाना-पीना भी काफी रीजनेबल है।

कम बजट


2. उदयपुर– उदयपुर राजस्थान का प्रमुख पर्यटन शहर है। इसे झीलों का शहर भी कहा जाता है। यहां चारों तरफ सुंदर पहाडिय़ां और खूबसूरत वादियां आपका मन मोह लेगी। इसके अलावा यहां के पिछोला झील में आप नाव की सवारी करके अपने यात्रा को यादगार बना सकते हैं। यदि आपका बजट होटल में रूकने की इजाजत नहीं दे रहा तो आप हॉस्टल में रुक सकते हैं। इसके साथ ही आपको बजट के अनुसार खाना भी यहां उपलब्ध हो जाएगा।


3. मसूरी– सर्दियों के मौसम में मसूरी में काफी ठंड पड़ती है। इसलिए नवंबर से फरवरी तक यहां आना काफी सस्ता होता है। यहां आप अपने बजट के अनुसार होटल में रूक सकते हैं। मसूरी भारत के उत्तराखण्ड राज्य का एक पर्वतीय नगर है, जिसे पर्वतों की रानी भी कहा जाता है। देहरादून से 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित, मसूरी उन स्थानों में से एक है जहॉं लोग बार-बार आते जाते हैं। घूमने-फिरने के लिए जाने वाली प्रमुख जगहों में यह एक है। यह पर्वतीय पर्यटन स्थल हिमालय पर्वतमाला के मध्य हिमालय श्रेणी में पड़ता है, जिसे पर्वतों की रानी भी कहा जाता है।