Top
ड्राइव फॉर टूरिज्म 26-27 सितम्बर 2022 को -
fade
368
post-template-default,single,single-post,postid-368,single-format-standard,mkd-core-1.3,mkdf-social-login-1.4,mkdf-tours-1.4.3,voyage-ver-2.1,mkdf-smooth-scroll,mkdf-smooth-page-transitions,mkdf-ajax,mkdf-grid-1300,mkdf-blog-installed,mkdf-header-standard,mkdf-sticky-header-on-scroll-up,mkdf-default-mobile-header,mkdf-sticky-up-mobile-header,mkdf-menu-item-first-level-bg-color,mkdf-dropdown-animate-height,mkdf-dark-header,mkdf-header-style-on-scroll,mkdf-medium-title-text,wpb-js-composer js-comp-ver-6.8.0,vc_responsive
Car Rally 1
26 Sep

ड्राइव फॉर टूरिज्म 26-27 सितम्बर 2022 को

वर्ल्ड टूरिज्म डे के अवसर छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड कर रहा टूरिज्म कान्क्लेव का आयोजन, 26-27 सितम्बर 2022 को

Raipur | छत्तीसगढ़ टूरिज्म द्वारा बोर्ड वर्ल्ड टूरिज्म डे के अवसर कान्क्लेव का आयोजन 27 सितम्बर से किया जा रहा है। यह आयोजन 27 सितम्बर 2022 की सुबह 10.00 बजे से बेबीलॉन इंटरनेशनल रायपुर में किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, विशिष्ट अतिथि विधायक चिंतामणि महाराज, विधायक विकास उपाध्याय, चेयरमेन छत्तीसगढ़ टूरिज्म द्वारा बोर्ड अटल श्रीवास्तव, वाइस चेयरमेन श्रीमती चित्रलेखा साहू होंगी।

26-27 को ड्राइव फॉर टूरिज्म
छत्तीसगढ़ टूरिज्म द्वारा बोर्ड वल्र्ड टूरिज्म डे अवसर पर ही 26-27 को ड्राइव फॉर टूरिज्म कार रैली का आयोजन भी किया जा रहा है। जो मैरिन ड्राइव से शुरू होकर कांकेर, बस्तर, चित्रकोट होते हुए वापस बेबीलॉन इंटरनेशनल रायपुर पहुंचेगी।

कार रैली एक ऐसी घटना होती है जिसमें एक समूह लोगों के साथ गाड़ियों का एक समूह एक ही नियमों और मापदंडों के अनुसार दौड़ते हुए अपनी कारों को रेस में लगातार बढ़ाते हुए एक स्थान से दूसरे स्थान तक दौड़ते हैं।

कार रैली के लिए सबसे पहले आपको एक उपयुक्त कार चुनना होगा जो रैली के नियमों के अनुसार बनाई गई हो। आपको अपनी कार में नियमित रूप से रखरखाव करना होगा ताकि आपकी कार उत्तरदायी रूप से दौड़ने में सक्षम रहे।