Trips N Trippers

Trips N Trippers / India  / चारधाम यात्रा : पंजीकरण के बिना नहीं होंगे दर्शन…
Chardham Feature Image
14 Mar

चारधाम यात्रा : पंजीकरण के बिना नहीं होंगे दर्शन…

चारधाम यात्रा : पंजीकरण के बिना नहीं होंगे दर्शन…


उत्तराखंड में चारधाम यात्रा-2023 पर जाने से पहले रजिस्ट्रेशन को अनिवार्य किया गया है। बदरीनाथ-केदारनाथ सहित चारधाम यात्रा के लिए सरकार द्वारा सख्ती दिखाते हुए रजिस्ट्रेशन के बिना किसी भी तीर्थ यात्री को चारधाम जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यात्रियों के पंजीरकरण करने के लिए सरकार ने ठोस रणनीति भी बनाई है। देश-विदेश से यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सरकार ने व्हाट्सएप सहित चार माध्यमों से पंजीकरण करने की सुविधा दी है।  

चारधाम यात्रा


मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार, इस साल 2023 में चार धाम यात्रा के लिए गुरुवार तक 2 लाख 12 हजार से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं।चारधाम में सरकार को इस साल पचास लाख से अधिक तीर्थ यात्रियों के आने की उम्मीद है। आने वाले सालों में भी इसमें इजाफा ही होना है। ऐसे में यात्रा में स्वास्थ्य का स्थाई ढांचा विकसित करने की योजना पर काम किया जाना है। इसी के साथ ही यात्रा रूट पर विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती भी की जाएगी ताकि मरीजों का जान बचाई जा सके।


यही नहीं, विशेषज्ञ डॉक्टरों को बदरीनाथ, केदारनाथ सहित चारों धामों में तैनात किया जाएगा ताकि आपात स्थिति में मरीजों को तुरंत ही स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराकर उनकी जान बचाई जा सके।  27 अप्रैल को बदरीनाथ धाम में कपाट खुलने पर इस बार धाम में तीर्थयात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने की आस बंधी है।