Top
बतौर प्रबंध संचालक अनिल कुमार साहू (IFS) का प्रभावशील एवं सराहनीय कार्यकाल - Travel News
fade
8223
post-template-default,single,single-post,postid-8223,single-format-standard,mkd-core-1.3,mkdf-social-login-1.4,mkdf-tours-1.4.3,voyage-ver-2.1,mkdf-smooth-scroll,mkdf-smooth-page-transitions,mkdf-ajax,mkdf-grid-1300,mkdf-blog-installed,mkdf-breadcrumbs-area-enabled,mkdf-header-standard,mkdf-sticky-header-on-scroll-up,mkdf-default-mobile-header,mkdf-sticky-up-mobile-header,mkdf-menu-item-first-level-bg-color,mkdf-dropdown-animate-height,mkdf-header-style-on-scroll,mkdf-medium-title-text,wpb-js-composer js-comp-ver-6.8.0,vc_responsive
 / India  / Chhattisgarh  / बतौर प्रबंध संचालक अनिल कुमार साहू (IFS) का प्रभावशील एवं सराहनीय कार्यकाल
Anil Kumar Sahu
1 Aug

बतौर प्रबंध संचालक अनिल कुमार साहू (IFS) का प्रभावशील एवं सराहनीय कार्यकाल

छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के एमडी श्री अनिल कुमार साहू (IFS) का हाल ही में ट्रांसफर हुआ है।अपने कार्यकाल में छत्तीसगढ़ पर्यटन विकास के बहुत से कार्य किए हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ में पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु बहुत से नई-नई योजनाओं पर काम किए है।बतौर एमडी श्री अनिल कुमार साहू (IFS) छत्तीसगढ़ पर्यटन का देश और विदेश में भी व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार हुए है। वे छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के प्रतिनिधि के तौर पर बहुत से ट्रेवल एवं टूरिज्म से सम्बंधित कार्यक्रमों , एक्सपो एवं एक्सिबिशन, कांफ्रेंस में छत्तीसगढ़ की समृद्ध कला, संस्कृति यहां के पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने मजबूत प्रतिनिधित्व किए है।

अनिल कुमार साहू के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड को मिली नई पहचान

श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला (IAS) को छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के नए एमडी बनाये गए है. छत्तीसगढ़ पर्यटन को आगे और विकास की ओर अग्रसर करेंगे।