Top
धूपगढ़ -पचमढ़ी का फेमस प्वाइंट 1 मई तक रहेगा बंद… - Travel News
fade
7117
post-template-default,single,single-post,postid-7117,single-format-standard,mkd-core-1.3,mkdf-social-login-1.4,mkdf-tours-1.4.3,voyage-ver-2.1,mkdf-smooth-scroll,mkdf-smooth-page-transitions,mkdf-ajax,mkdf-grid-1300,mkdf-blog-installed,mkdf-breadcrumbs-area-enabled,mkdf-header-standard,mkdf-sticky-header-on-scroll-up,mkdf-default-mobile-header,mkdf-sticky-up-mobile-header,mkdf-menu-item-first-level-bg-color,mkdf-dropdown-animate-height,mkdf-header-style-on-scroll,mkdf-medium-title-text,wpb-js-composer js-comp-ver-6.8.0,vc_responsive
 / India  / धूपगढ़ -पचमढ़ी का फेमस प्वाइंट 1 मई तक रहेगा बंद…
dhoopgarh
19 Apr

धूपगढ़ -पचमढ़ी का फेमस प्वाइंट 1 मई तक रहेगा बंद…

पचमढ़ी का सबसे फेमस प्वाइंट धूपगढ़ एक मई तक बंद रहेगा। बताया जा रहा है कि सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के अधिकारियों के मुताबिक धूपगढ़ जाने वाले रास्ते को मरम्मत के लिए बंद कर दिया गया है। इस वजह से उस रास्ते से वाहनों का आवागमन नहीं होगा। यह रास्ता 17 अप्रैल से एक मई तक बंद रहेगा। एक मई से पर्यटकों के लिए फिर से खोल दिया जाएगा.
आपको बता दें कि मिनी कश्मीर कहे जाने वाले पचमढ़ी में इन दिनों सैलानियों की तादाद में इजाफा हुआ है.बड़ी संख्या में देश के कोने-कोने से सैलानी पचमढ़ी आ रहे हैं। आपको बता दें कि पचमढ़ी में धूपगढ़ तक जाने का रास्ता काफी खस्ता हालत में पहुंच गया है। इस सड़क की रिपेयरिंग की जा रही है। सतपुड़ा टाइगर रिर्जव के अधिकारियों के अनुसार धूपगढ़ प्वाइंट 19 अप्रैल 2023 से 1 मई 2023 तक बंद रहेगा.इस दौरान यहां सड़क सुधारने का काम किया जाएगा. इससे वाहनों का आवागमन पूर्णत: बंद रहेगा।

धूपगढ़

धूपगढ़ के बारे में आम जानकारी

धूपगढ़ पर्वत महादेव पहाडिय़ों (सतपुड़ा श्रृंखला में स्थित) का और पूरे मध्य प्रदेश का उच्चतम बिंदु है। यह पचमढ़ी में स्थित है और इसकी ऊंचाई 1,352 मीटर (4,429 फ़ुट) है। पहाड़ी का शिखर सूर्यास्त देखने के लिए एक लोकप्रिय क्षेत्र है। पचमढ़ी हिल स्टेशन इसके शिखर के निकट ही स्थित है। धूपगढ़ भारत के मध्य प्रदेश राज्य में स्थित है और सातपुड़ा पहाड़ियों का सबसे ऊँचा शिखर है। यह माउंटेन रेंज में नर्मदा नदी के उत्तरी किनारे पर स्थित है। धूपगढ़ की सुंदरता और आकर्षण उसकी प्राकृतिक खूबसूरती में है। धूपगढ़ अपनी शीतल मौसमी और अधिकतम स्वच्छता के लिए भी जाना जाता है। यह एक स्वर्गीय स्थान है जहाँ आपको पर्वतीय जीवन का अनुभव होगा और आप इस स्थान पर शांति और स्वयं के साथ संपर्क में होंगे।

पचमढ़ी के बारे में आम जानकारी

पचमढ़ी मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में स्थित एक पर्वतीय स्थल है। यह एक प्रमुख पर्यटन स्थल है जो भारत के केंद्रीय भाग में स्थित है। पचमढ़ी को सौंदर्य और वनस्पतियों के लिए जाना जाता है। पचमढ़ी एक पर्वतीय स्थल है, जो नर्मदा नदी के पश्चिमी तट पर स्थित है। यह स्थान त्रिकोणीय पचमढ़ी पहाड़ियों के बीच स्थित है जो आसमान को छूते हुए बहुत ही खूबसूरत नजारों का दृश्य प्रदान करते हैं।