Top
हेरिटेज वॉक एन टॉक का आयोजन - Travel News
fade
7104
post-template-default,single,single-post,postid-7104,single-format-standard,theme-voyagewp,mkd-core-1.3,mkdf-social-login-1.4,mkdf-tours-1.4.3,woocommerce-no-js,voyage-ver-2.1,mkdf-smooth-scroll,mkdf-smooth-page-transitions,mkdf-ajax,mkdf-grid-1300,mkdf-blog-installed,mkdf-breadcrumbs-area-enabled,mkdf-header-standard,mkdf-sticky-header-on-scroll-up,mkdf-default-mobile-header,mkdf-sticky-up-mobile-header,mkdf-menu-item-first-level-bg-color,mkdf-dropdown-animate-height,mkdf-header-style-on-scroll,mkdf-medium-title-text,wpb-js-composer js-comp-ver-6.8.0,vc_responsive
 / India  / Chhattisgarh  / हेरिटेज वॉक एन टॉक का आयोजन
Bhoramdev
19 Apr

हेरिटेज वॉक एन टॉक का आयोजन

छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल, ट्रिप्स एन ट्रिपर्स के संयुक्त तत्वावधान व छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के प्रबंध संचालक श्री अनिल कुमार साहू (IFS) जी के पहल से हैरिटेज साइट्स को संरक्षण व जागरूकता एवं पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 18 अप्रैल 2023 वर्ल्ड हैरिटेज डे उपलक्ष्य पर “हैरिटेज वॉक एन टॉक” का आयोजन भोरमदेव मंदिर, कवर्धा में किया गया।

हेरिटेज वॉक एन टॉक

हेरिटेज वॉक एन टॉक का आयोजन

श्री आदित्य श्रीवास्तव (पुरातत्ववेत्ता), डॉ कमला राम बिंद ,प्राचीन भारतीय इतिहास विभाग व श्री अंकित दीवान पर्यटन व होटल प्रबंधन विभाग पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी ,रायपुर, श्री गुलाब डडसेना,जनसंपर्क अधिकारी,जिला कबरीधाम,श्री प्रेम पृथ्वी पाल लेवी लकड़ा, प्राचार्य, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अल्दा , ब्लॉक तिल्दा, सभी के द्वारा वर्ल्ड हेरिटेज डे पर हेरिटेज वॉक एन टॉक के तहत उदबोधन प्रस्तुत किया गया। इस आयोजन पर 54 प्रतिभागी शामिल हुए। मोमेंटो व सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए। सभी ने प्राचीन धरोहर को संरक्षित करने हेतु संकल्प किया। सभी ने कार्यक्रम की सरहना की।

हेरिटेज डे क्यों मनाया जाता है ?

वर्ल्ड हेरिटेज दिवस वर्षभर में 18 अप्रैल को मनाया जाता है। यह दिन उन स्थानों को समर्पित है जो यूनेस्को के विश्व धरोहर सूची में शामिल हैं। इस दिन के माध्यम से, लोग अपने समुदायों के धरोहरों को संरक्षित करने की जरूरत के बारे में जागरूकता बढ़ाते हैं। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य धरोहरों के संरक्षण,संवर्धन और विकास के लिए लोगों को जागरूक करना है। वर्ल्ड हेरिटेज दिवस के मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों, प्रदर्शनी और संगोष्ठियां आयोजित की जाती हैं जो लोगों को अपने धरोहरों के प्रति जागरूक करती हैं। इस साल विश्व विरासत दिवस “विरासत परिवर्तन” (Heritage Changes) के विषय के तहत मनाया गया।