अब बिलासपुर से दिल्ली दूर नहीं, जल्द भर सकेंगे उड़ान, जानें पूरा शेड्यूल
फ्लाइट से बिलासपुर-दिल्ली उड़ान भरने वालों के लिए अच्छी खबर है। 31 अक्टूबर से बिलासपुर से दिल्ली हवाई सेवा शुरू हो रही हैं। इसके लिए कुछ दिन पूर्व एलायंस एयर द्वारा ट्रायल रन किया गया थी, जो कि सफल रहा। बता दें कि लंबे समय से लोग बिलासपुर एयरपोर्ट से दिल्ली समेत अन्य बड़ी जगहों के लिए भी विमान सेवा शुरू करने की डिमांड कर रहे थे। शहर के लोगों ने इसके लिए कई प्रयास और आंदोलन भी किए। मगर अब जाकर उनका सपना पूरा होने जा रहा है। एलायंस एयर के ट्रायल रन में क्षेत्र से लोगों का अच्छा रिस्पांस मिला है, जिसे देखते हुए एलायंस एयर ने 31 अक्टूबर से बिलासपुर से दिल्ली की फ्लाइट उड़ान शुरू करने का फैसला किया है।
जानें बिलासपुर-दिल्ली फ्लाइट उड़ान का शेड्यूल
बिलासपुर से दिल्ली जाने वाला विमान दोपहर 3 बज कर 15 मिनट पर यहां से उड़ान भरेगा, शाम 5 बज कर 25 मिनट पर दिल्ली में लैंड करेगा। यह विमान सुबह 9 बजे दिल्ली से रवाना होकर सुबह 11 बजे बिलासपुर पहुंचेगा। वहीं दोपहर करीब 12 बजे दिल्ली से बिलासपुर आने वाली फ्लाइट प्रयागराज के लिए रवाना होगी, जो कि दोपहर 1 बजे वहां पहुंच जाएगी. फिर वापसी में दोपहर डेढ़ बजे प्रयागराज से फ्लाइट 3 बजे बिलासपुर पहुंचेगी।
बिलासपुर संभाग को मिलेगा फायदा
विमानसेवा शुरू होने से बिलासपुर क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत होगी। बिलासपुर से उड़ान सेवा शुरू होने पर बिलासपुर समेत सरगुजा, रायगढ़ अन्य जगह के यात्रियों को रायपुर आने से छुटकारा मिलेगा जिससे समय और पैसे की बचत होगी।