Trips N Trippers

Trips N Trippers / India  / Chhattisgarh  / युवाओं को मिलेगा निःशुल्क पर्यटन गाइड प्रशिक्षण
7 Oct

युवाओं को मिलेगा निःशुल्क पर्यटन गाइड प्रशिक्षण

पर्यटन क्षेत्र में रोजगार के नए अवसरों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से “टूर एंड ट्रैवल कंपनी इज माई ट्रिप” नई दिल्ली द्वारा युवाओं को निःशुल्क पर्यटन गाइड प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन और कंपनी के बीच एमओयू किया गया है।

इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य जिले में पर्यटन को प्रोत्साहित करना और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित करना है। एमओयू के अंतर्गत इच्छुक युवाओं को 45 दिन का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसकी शुरुआत आईटीआई सड्डू में की गई है। पहले दिन 45 स्टूडेंट्स ने प्रशिक्षण के लिए अपना पंजीयन कराया। अधिक जानकारी के लिए श्री ए.ओ. लॉरी, उपसंचालक (रोजगार) से 79991-00525 पर संपर्क किया जा सकता है।

युवाओं को मिलेगा निःशुल्क पर्यटन गाइड प्रशिक्षण

खुलेंगे रोजगार के अवसर

प्रशिक्षण में दिल्ली की ट्रैवल एजेंसी की टीम द्वारा 120 घंटे की क्लासेज ली जा रही हैं, जिसमें पर्यटन क्षेत्र की बारीकियों को विस्तार से सिखाया जाएगा। साथ ही यह बताया जाएगा कि किस प्रकार युवा अपने कौशल का उपयोग कर पर्यटन क्षेत्र में रोजगार या स्व-रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।

यह प्रशिक्षण 10वीं पास और 18 से 30 वर्ष के युवाओं के लिए रखा गया है। प्रशिक्षण पूरा करने के बाद प्रतिभागियों को पर्यटन गाइड के रूप में कार्य करने का अवसर मिलेगा। साथ ही उन्हें ट्रैवल एजेंसियों, होटलों और बुकिंग सेवाओं से जुड़ी तकनीकी जानकारी भी दी जाएगी।

अब तक कुल 45 युवाओं ने इस प्रशिक्षण हेतु पंजीयन कराया है। कार्यक्रम के उप-संचालक रोजगार, रायपुर के अनुसार, इस प्रशिक्षण से जिले में पर्यटन और स्वरोजगार के नए द्वार खुलेंगे।