Trips N Trippers

Trips N Trippers / India  / Chhattisgarh  / Ind vs SA ODI: 3 दिसंबर के लिए छत्तीसगढ़ है तैयार
svns
19 Nov

Ind vs SA ODI: 3 दिसंबर के लिए छत्तीसगढ़ है तैयार

Ind vs SA ODI: नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 3 दिसंबर को होने वाले भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच के लिए टिकट बिक्री की सारी डिटेल्स आ गई हैं. क्रिकेट फैंस की उत्सुकता को देखते हुए इस बार टिकटों की कई श्रेणियां रखी गई हैं ताकि अलग-अलग बजट वाले दर्शक स्टेडियम में मैच का मजा ले सकें.

सबसे चर्चा छात्र टिकटों की रही. पिछले मुकाबले में यह कीमत 1000 रुपये थी, लेकिन इस बार इसे घटाकर 800 रुपये कर दिया गया है. कोई भी विद्यार्थी अपनी वैध ID दिखाकर केवल एक टिकट खरीद पाएगा. इससे बड़ी संख्या में छात्रों के लिए स्टेडियम में उत्साह का हिस्सा बनना आसान होगा.

नवा रायपुर में होगा मुकाबला, जानिए टिकटों की कीमत और बुक करने का तरीका

जनरल स्टैंड्स के लिए चार दरें तय की गई हैं 1500, 2500, 3000 और 3500 रुपये. जो दर्शक बेहतर दृश्य और सुविधाएं चाहते हैं, उनके लिए प्रीमियम कैटेगरी भी खोली गई है. इसमें सिल्वर टिकट 6000 रुपये, गोल्ड 8000 रुपये, प्लैटिनम 10,000 रुपये और कॉरपोरेट बॉक्स 20,000 रुपये में उपलब्ध रहेंगे.

ऑनलाइन टिकट बिक्री 22 नवंबर से शुरू होगी. दर्शक www.ticketgini.in
पर जाकर टिकट खरीद सकते हैं. फिजिकल टिकट लेने वालों के लिए 24 नवंबर से बिक्री शुरू होगी और ये टिकट रायपुर के इंडोर स्टेडियम में उपलब्ध रहेंगे.

एक खास पहल भी की गई है. 3 दिसंबर विश्व दिव्यांग दिवस है, और इसी अवसर पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने दिव्यांग बच्चों को मैच मुफ्त दिखाने का फैसला लिया है. उनके आने-जाने के लिए बस की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी ताकि वे बिना किसी परेशानी के इस रोमांच का हिस्सा बन सकें.

इस बड़े अंतरराष्ट्रीय मुकाबले से छत्तीसगढ़ में स्पोर्ट्स टूरिज़्म को भी मजबूत बढ़ावा मिलेगा.

नवा रायपुर जैसे उभरते शहर में हजारों दर्शकों का आना—होटल, ट्रैवल, फूड और लोकल बिज़नेस पर सीधा सकारात्मक असर डालेगा. ऐसे आयोजन राज्य की पहचान को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और मजबूत बनाते हैं, जिससे आने वाले समय में और भी बड़े खेल आयोजन छत्तीसगढ़ को मिल सकेंगे.