Trips N Trippers

Trips N Trippers / India  / गंगोत्री-केदारनाथ सहित चारों धामों के इस दिन खुलेंगे कपाट…
Badrinath_Temple
28 Mar

गंगोत्री-केदारनाथ सहित चारों धामों के इस दिन खुलेंगे कपाट…

गंगोत्री-केदारनाथ सहित चारों धामों के इस दिन खुलेंगे कपाट…


बदरीनाथ-केदारनाथ के बाद नवरात्रि के मौके पर गंगोत्री,  और यमुनोत्री धामों के कपाट खुलने की तारीख का ऐलान हो गया है। बदरीनाथ और केदरानाथ धामों के कपाट खुलने की घोषणा पहले ही हो चुकी है। बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को  तीर्थ यात्रियों के लिए खोले जाएंगे। जबकि, केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खुलेंगे। धामों के कपाट खोलने से पहले प्रशासन की ओर तैयारियां पूरी जोर से की जा रही है।

 
गंगोत्री-केदारनाथ – ऐसे से कराएं पंजीकरण


यात्रियों को आधार कार्ड के साथ यात्रा करनी होगी। पंजीकरण में भी आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा। यात्री वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर पंजीकरण करा सकेंगे। व्हाट्सअप नंबर 8394833833 पर पंजीकरण का विकल्प रहेगा। टोल फ्री नंबर 01351364 के साथ मोबाइल एप touristcareuttarakhand को डाउनलोड कर भी पंजीकरण किया जा सकेगा।


उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं को अपने स्वास्थ्य को लेकर टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है। चार धाम यात्रा रूट पर डॉक्टरों की कमी को दूर करने का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार ने जोरदार प्लान बनाया है। यही नहीं, विशेषज्ञ डॉक्टरों को बदरीनाथ, केदारनाथ सहित चारों धामों में तैनात किया जाएगा ताकि आपात स्थिति में मरीजों को तुरंत ही स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराकर उनकी जान बचाई जा सके।