Trips N Trippers

Trips N Trippers / India  / Chhattisgarh  / मॉडर्न रेलवे स्टेशन बनेंगे रायपुर और दुर्ग….
Raipur
19 Dec

मॉडर्न रेलवे स्टेशन बनेंगे रायपुर और दुर्ग….

SECR रेल जोन के रेलवे स्टेशन का हो रहा कायाकल्प…. मॉडर्न रेलवे स्टेशन बनेंगे रायपुर और दुर्ग

रेलवे ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन में आने वाले स्टेशन को विकसित करने का फैसला किया है। इसी कड़ी में रायपुर और दुर्ग रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जा रहा है। यात्रियों को अब मॉडर्न रेलवे स्टेशन में हर उस सुविधा को देने की तैयारी की जा रही है जिससे उन्हें जरा भी परेशानी ना हो। इसी कड़ी में रायपुर और दुर्ग रेलवे स्टेशन में विकास कार्य हो रहा है। इन दोनों स्टेशनों को आने वाले 50 साल की योजना के आधार पर तैयार किया जा रहा है।

मॉडर्न रेलवे स्टेशन



आपको बता दें कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अक्टूबर माह में इस बारे में संकेत दिए थे कि देश के कम से कम 200 रेलवे स्टेशनों का आधुनिक सुविधाओं से लैस मॉडर्न रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। उन्होंने महाराष्ट्र के औरंगाबाद रेलवे स्टेशन पर एक कोच रखरखाव कारखाने के शिलान्यास समारोह में ये बाते कहीं थी। वैष्णव ने कहा, 47 रेलवे स्टेशनों के लिए निविदा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जबकि 32 स्टेशनों पर काम शुरू हो गया है। रेलवे का कायाकल्प हो रहा है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के दो स्टेशन रायपुर और दुर्ग स्टेशन पर काम जारी है। उन्हें जल्द ही मॉडर्न रेलवे स्टेशन में तब्दील किया जायेगा

मॉडर्न रेलवे स्टेशन



लगातार बढ़ रहे यात्री ट्रेनों के साथ पैसेंजर्स को कंट्रोल करने की भी चुनौती रेलवे के जिम्मे में हैं। वहीं त्यौहारी सीजन में रेलवे स्टेशन में होने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे जोन के बड़े स्टेशन को तैयार किया जा रहा है। स्टेशन के दोनों ही छोर को विकसित करके पैसेंजर्स को डायवर्ट कर स्टेशन पर दबाव कम करने की योजना रेलवे की है। रायपुर में गुढिय़ारी इंड पर एक प्लेटफॉर्म को विकसित किया जा रहा है.

वहीं इसी इंड पर रेलवे टिकट काउंटर के साथ बड़ा इंट्रेंस गेट बनकर तैयार हो चुका है.वहीं गुढिय़ारी से प्लेटफॉर्म नंबर 6 से लेकर प्लेटफॉर्म नंबर एक तक फुट ओव्हर ब्रिज भी पूरा हो चुका है। वहीं दुर्ग रेलवे स्टेशन में रैक के रखरखाव के साथ प्लेटफॉर्म पर स्टॉल्स की सुविधा बढ़ी है।