Top
हिल स्टेशन माउंट आबू शिमला से भी ठंडा...पारा शून्य डिग्री पर -
fade
5253
post-template-default,single,single-post,postid-5253,single-format-standard,mkd-core-1.3,mkdf-social-login-1.4,mkdf-tours-1.4.3,voyage-ver-2.1,mkdf-smooth-scroll,mkdf-smooth-page-transitions,mkdf-ajax,mkdf-grid-1300,mkdf-blog-installed,mkdf-breadcrumbs-area-enabled,mkdf-header-standard,mkdf-sticky-header-on-scroll-up,mkdf-default-mobile-header,mkdf-sticky-up-mobile-header,mkdf-menu-item-first-level-bg-color,mkdf-dropdown-animate-height,mkdf-header-style-on-scroll,mkdf-medium-title-text,wpb-js-composer js-comp-ver-6.8.0,vc_responsive
 / India  / Himachal Pradesh  / हिल स्टेशन माउंट आबू शिमला से भी ठंडा…पारा शून्य डिग्री पर
MOUNT-ABU
2 Dec

हिल स्टेशन माउंट आबू शिमला से भी ठंडा…पारा शून्य डिग्री पर

हिल स्टेशन माउंट आबू शिमला से भी ठंडा…पारा शून्य डिग्री पर

हिल स्टेशन माउंट आबू शिमला से भी ठंडा हो गया है। बीती रात माउंट आबू का न्यूनतम तापमान 0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। राजस्थान में सर्दी के सीजन में पहली बार हिल स्टेशन माउंट आबू का तापमान बुधवार रात को जीरो डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। शिमला में तापमान 8 डिग्री के पार है, तो वहीं फतेहपुर का तापमान 3.8 डिग्री और चूरू का तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आने वाले 5 दिनों तक मौसम पूरी तरह से शुष्क बना रहने की संभावना है. दिसंबर के पहले सप्ताह से सर्दी का असर तेज होगा. इसके साथ ही दिन और रात के तापमान में करीब 1 से 2 डिग्री तक गिरावट होने की संभावना है. सर्द हवाओं का असर मौसम पर हावी रहेगा.
उत्तर भारत में शीतलहर चलने से तापमान में गिरावट हो रही है. सुबह-शाम के साथ रात में भी ठंड बढ़ गई है. हालांकि दिन में धूप निकलने से लोगों को राहत मिल रही है. मौसम विभाग ने राजस्थान में ठंड के लिए अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक शीतलहर चलने की संभावना है. राजस्थान में दिसंबर महीने में सर्दी का असर ज्यादा होगा. फिलहाल, उत्तर भारत में कोई नया तंत्र सक्रिय होने की संभावना नहीं है.

माउंट आबू शिमला

14 दिन पहले ही जमने लगी बर्फ

32 शहरों में सबसे ठंडा माउंट रहा। दूसरे नंबर पर फतेहपुर और चूरू रहे। अजमेर, भीलवाड़ा, अलवर, जयपुर, सीकर, कोटा, बूंदी, जैसलमेर, जोधपुर, चूरू, श्रीगंगानगर, डूंगरपुर फतेहपुर, सीकर सहित राजस्थान में माउंट आबू सबसे ठंडा रहा। माउंट आबू में नवंबर के अंतिम सप्ताह 25 नवंबर को पारा 2 डिग्री हुआ था और सीजन की पहली बर्फ जमी थी। इससे पहले वर्ष 2021 में 9 दिसंबर को पारा 2 डिग्री पर था। लेकिन, इस बार पिछले साल से इस बार 14 दिन पहले ही यहां बर्फ जम गई है।

कई शहरों में 2 डिग्री तक गिरा तापमान

माउंट आबू के अलावा आज राज्य के 8 अन्य शहरों में भी तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हुई। अजमेर, भीलवाड़ा, बाड़मेर, जालोर, डूंगरपुर, चित्तौडग़ढ़, बारां, बूंदी में बुधवार रात का तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला गया। सीकर, चित्तौडग़ढ़ और चूरू में रात में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस के नजदीक रहा। सीकर के फतेहपुर में भी तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

kutumsar gufa