Top
मध्य प्रदेश का पेंच राष्ट्रीय उद्यान -
fade
5192
post-template-default,single,single-post,postid-5192,single-format-standard,mkd-core-1.3,mkdf-social-login-1.4,mkdf-tours-1.4.3,voyage-ver-2.1,mkdf-smooth-scroll,mkdf-smooth-page-transitions,mkdf-ajax,mkdf-grid-1300,mkdf-blog-installed,mkdf-breadcrumbs-area-enabled,mkdf-header-standard,mkdf-sticky-header-on-scroll-up,mkdf-default-mobile-header,mkdf-sticky-up-mobile-header,mkdf-menu-item-first-level-bg-color,mkdf-dropdown-animate-height,mkdf-header-style-on-scroll,mkdf-medium-title-text,wpb-js-composer js-comp-ver-6.8.0,vc_responsive
 / India  / मध्य प्रदेश का पेंच राष्ट्रीय उद्यान
Pench
28 Nov

मध्य प्रदेश का पेंच राष्ट्रीय उद्यान



सिवनी जिले में पेंच राष्ट्रीय उद्यान सतपुड़ा रेंज के दक्षिणी क्षेत्रों में स्थित है, जो कि म.प्र. के सबसे दक्षिणी हिस्से में है। उद्यान मे वाघ, तेंदुए, भेड़िये, जगली भैसे , हिरन, बारह सिंगा मोर, काले हिरन आदि प्रसिद्ध ‘द जंगल बुक’, रुडयार्ड किपलिंग के किरदार ‘मोगली’और गुस्सैल ‘शेर खान’ इस साहसिक स्थान से अभिन्न हैं। इस उद्यान का नाम पेंच नदी के नाम पर रखा गया है जो कि पार्क के बेचो बीच से बहती है एवं पार्क को दो भागों मे विभाजित करती है ।

इस पार्क को 1983 में राष्ट्रीय स्तर का घोषित किया गया था। पेंच नेशनल पार्क मे ग्राम कर्माझिरी और टुरिया, दो प्रवेश द्वारों से प्रवेश किया जा सकता है। इन दोनों जगह पर पर्यटकों के लिए वन, पर्यटन विभाग और निजी होटल के साथ वाहन उपलब्ध होते हैं। पार्क हर साल अक्टूबर से जून तक पर्यटकों के लिए खुला रहता है।


पेंच राष्ट्रीय उद्यान


पेंच राष्ट्रीय उद्यान कैसे पहुंचें:


बाय एयर
निकटतम नागपुर हवाई अड्डा से 4 लेन सड़क द्वारा 1.5 घंटे की ड्राइव करके पहुंचा जा सकता है ।

ट्रेन द्वारा
निकटतम रेलवे स्टेशन नागपुर से 4 लेन सड़क 1.5 घंटे की ड्राइव द्वारा जुड़ा हुआ है।

सड़क के द्वारा
सिवनी, नागपुर, छिंदवाड़ा से सड़क मार्ग द्वारा जुड़ा हुआ है।