Trips N Trippers

Trips N Trippers / India  / प्रवासी भारतीय सम्मेलन में पीएम ने की इंदौर की तारीफ
10 Jan

प्रवासी भारतीय सम्मेलन में पीएम ने की इंदौर की तारीफ

प्रवासी भारतीय सम्मेलन में पीएम ने कहा- खानपान के लिए अपन का इंदौर पूरी दुनिया में लाजवाब…


एमपी में काफी कुछ है, जो इस यात्रा को अविस्मरणीय बनाएगा


इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इंदौर की तारीफ करते हुए कहा कि लोग कहते हैं कि इंदौर एक शहर है लेकिन मैं कहता हूं कि इंदौर एक दौर है। यह वह दौर है जो समय से आगे चलता है। फिर भी विरासत को समेटे रहता है। 

प्रवासी भारतीय सम्मेलन में उन्होंने कहा कि खानपान के लिए अपन का इंदौर पूरी दुनिया में लाजवाब है. यहां पोहे का पैशन, कचोरी, समोसे, शिकंजी… जिसने भी इसे देखा, उसके मुंह का पानी नहीं रुका। जिसने इसे चखा, उसने कहीं मुड़कर नहीं देखा.

प्रवासी भारतीय सम्मेलन में पीएम ने कहा कि एमपी में काफी कुछ है, जो इस यात्रा को अविस्मरणीय बनाएगा. पास में ही महाकाल के महालोक का दिव्य और भव्य विस्तार हुआ है. आप सब वहां जाकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लें. हम अभी जिस शहर में है, वह अपने आपमें अद्भुत है। पीएम ने कहा कि हमारे लिए पूरा संसार ही स्वदेश है। इसी विचार की बुनियाद पर हमारे पूर्वजों ने भारत की संस्कृति को आकार दिया था. हम दुनियाभर में गए.

हमने सदियों पहले वैश्विक व्यापार की असाधारण परंपरा को शुरू किया. आज अपने करोड़ों प्रवासी भारतीयों को देखते हैं तो उसमें वसुधैव कुटुम्बकम् के दर्शन होते हैं. भारत के अलग-अलग प्रांतों, क्षेत्रों के लोग जब मिलते हैं तो एक भारत, श्रेष्ठ भारत का अनुभव होता है।

प्रवासी भारतीय सम्मेलन




प्रवासी भारतीय सम्मेलन दौरान घूमने लायक इंदौर के पर्यटन स्थल

1. अन्नपूर्णा मंदिर
अन्नपूर्णा मंदिर, तीर्थयात्राओं के लिए एक जगह होने के अलावा पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र भी है। देवी अन्नपूर्णा को समर्पित, मंदिर परिसर मे शिव, हनुमान और कालभैरव के मंदिर भी हैं।
मंदिर का प्रवेश द्वार हाथियों की चार मूर्तियों से सुशोभित है और मंदिर का स्थापत्य वैभव इसे सभी पर्यटकों के लिए ज़रूरी बनाता है।

2. चोरल डेम, महू इंदौर
यदि आप दैनिक जीवन दोड भाग से थक चुके हैं और आराम करने और आराम करने के लिए दूर जाना चाहते हैं, तो चोरल डैम आपके लिए सबसे अच्छी जगह है। मध्य प्रदेश राज्य में स्थित, चोरल डैम एक छिपा हुआ रत्न है जो निश्चित रूप से आपको शांति और शांति प्रदान करेगा। नर्मदा नदी के बैकवाटर के आसपास निर्मित, चोरल बांध शांत और साफ पानी से भरा हुआ है।

3. पातालपानी
पातालपानी जलप्रपात भारत के मध्य प्रदेश राज्य में इंदौर जिले की महू तहसील में स्थित है। झरना लगभग 300 फीट ऊंचा है। पातालपानी के आसपास का क्षेत्र एक लोकप्रिय पिकनिक और ट्रेकिंग स्थल है। पानी का प्रवाह वर्षा के मौसम के तुरंत बाद (आमतौर पर जुलाई के बाद) सबसे अधिक होता है। गर्मी के मौसम में यह लगभग सूख जाता है, और धारा कम हो जाती है।

4. खजराना मंदिर
इंदौर शहर और आसपास के अन्य शहरों के नागरिकों को खजराना मंदिर में बहुत विश्वास है। यह मंदिर बहादुर मराठा रानी अहिल्याबाई होल्कर द्वारा बनाया गया था। यह हिंदुओं का एक महत्वपूर्ण स्थान है। खजराना गणेश मंदिर का निर्माण रानी अहिल्याबाई होल्कर ने करवाया था। यह मंदिर भारत के प्रसिद्ध हिंदू मंदिरों में से एक है। ज्यादातर बुधवार एवं रविवार को विशाल संख्या मे लोग दर्शन करने के लिए इस मंदिर में आते हैं।