Trips N Trippers

Trips N Trippers / India  / Chhattisgarh  / सोन बरसा नेचर सफारी
sonbasara
24 Nov

सोन बरसा नेचर सफारी

जिला मुख्यालय बलौदाबाजार  से महज 3 किमी दूर ग्राम पंचायत लटुआ स्थित सोनबरसा रिजर्व फॉरेस्ट को नेचर सफारी के रुप में विकसित किया गया है । इसमें डियर पार्क भी स्थित है । इस सोन बरसा नेचर सफारी में लोगों को जिप्सी से भ्रमण करने की सुविधा है । यहॉ पर साइकिलिंग का मजा भी लिया जा सकता है । बच्चों के मनोरंजन के साथ ही पिकनिक मनाने की भी अच्छी जगह वन विभाग बनाई गई है ।

सोन बरसा नेचर सफारी में अनुभवी गाइड के साथ जाने का विकल्प होता है, जो आपको इस क्षेत्र की जंगली जीवन और वनस्पति के बारे में बताएगा। यहाँ आपको वन्य जीवों को देखने का अवसर मिलता है, जैसे कि भालू, तेंदुए, सांभर, नीलगाय, लंगुर और विभिन्न प्रकार के पक्षियों के साथ।

इस सफारी के दौरान, आप झीलों के पास भी जा सकते हैं जहां आप बहुत सारे पक्षी देख सकते हैं। यहाँ पर रोचक जंगली फूल और वनस्पति भी होती हैं। सोन बरसा नेचर सफारी नवंबर से जून के मध्य तक खुला रहता है। जगह के लिए आप ऑनलाइन या सीधे सफारी केंद्र से बुकिंग कर सकते हैं।

सोन बरसा नेचर सफारी


सोन बरसा नेचर सफारी कैसे पहुंचें :-


बाय एयर
सोनबरसा नेचर सफारी आने के लिये सबसे नजदिक रायपुर हवाई अड्डा है । यहॉ पहुंचकर सड़क मार्ग से बलौदाबाजार होते हुए सोनबरसा नेचर सफारी पहुंचा जा सकता है ।
ट्रेन द्वारा
सोनबरसा नेचर सफारी आने के लिये नजदिक रेल्वे स्टेशन में भाटापारा, रायपुर एवं बिलासपुर रेल्वे स्टेशन हैं । यहॉ पहुंचकर सड़क मार्ग से बलौदाबाजार होते हुए सोनबरसा नेचर सफारी पहुंचा जा सकता है ।
सड़क के द्वारा
बलौदाबाजार शहर, रायपुर, बिलासपुर, भाटापारा, कसडोल, महासमुंद आदि शहरों से सड़क मार्ग से जुड़ा है । सड़क मार्ग से बलौदाबाजार होते हुए सोनबरसा नेचर सफारी पहुंचा जा सकता है ।