Top
ठिनठिनी पत्थर - बडे – बडे पत्थरो का समुह -
fade
4955
post-template-default,single,single-post,postid-4955,single-format-standard,mkd-core-1.3,mkdf-social-login-1.4,mkdf-tours-1.4.3,voyage-ver-2.1,mkdf-smooth-scroll,mkdf-smooth-page-transitions,mkdf-ajax,mkdf-grid-1300,mkdf-blog-installed,mkdf-breadcrumbs-area-enabled,mkdf-header-standard,mkdf-sticky-header-on-scroll-up,mkdf-default-mobile-header,mkdf-sticky-up-mobile-header,mkdf-menu-item-first-level-bg-color,mkdf-dropdown-animate-height,mkdf-header-style-on-scroll,mkdf-medium-title-text,wpb-js-composer js-comp-ver-6.8.0,vc_responsive
 / India  / Chhattisgarh  / ठिनठिनी पत्थर – बडे – बडे पत्थरो का समुह
Thinthini Patthar
11 Nov

ठिनठिनी पत्थर – बडे – बडे पत्थरो का समुह

अम्बिकापुर नगर से 12 किमी. की दुरी पर दरिमा हवाई अड्डा हैं। दरिमा हवाई अड्डा के पास ठिनठिनी पत्थर – बडे – बडे पत्थरो का समुह है। इन पत्थरो को किसी ठोस चीज से ठोकने पर आवाजे आती है। सर्वाधिक आश्चर्य की बात यह है कि ये आवाजे विभिन्न धातुओ की आती है। इनमे से किसी – किसी पत्थर खुले बर्तन को ठोकने के समान आवाज आती है।ऐसा लगता है मानो पत्थर अन्दर से पूरी तरह खोखला है। यह बेलनाकार चट्टान करीब 2 मीटर 35 सेंटीमीटर लंबी और 95 सेंटीमीटर चौड़ी है। इस पत्थरो मे बैठकर या लेटकर बजाने से भी इसके आवाज मे कोइ अंतर नही पडता है। एक ही पत्थर के दो टुकडे अलग-अलग आवाज पैदा करते है। इस विलक्षणता के कारण इस पत्थरो को अंचल के लोग ठिनठिनी पत्थर कहते है।

अंबिकापुर छत्तीसगढ़ राज्य के उत्तर-पश्चिमी कोने में स्थित है। यह एक इतिहास और संस्कृति से भरपूर स्थान है जहां आपको कई प्रकार के पत्थर मिल सकते हैं। यहां कुछ प्रसिद्ध पत्थर हैं जो अंबिकापुर और उसके आसपास के क्षेत्रों में मिलते हैं.

ठिनठिनी पत्थर – बडे – बडे पत्थरो का समुह

कैसे पहुंचें:

बाय एयर
दरिमा हवाई अड्डा, अंबिकापुर ।

ट्रेन द्वारा

नजदीकी रेलवे स्टेशन अंबिकापुर है वहा से टैक्सी कर के जा सकते है।
सड़क के द्वारा
नजदीकी बस अड्डा अंबिकापुर है वह से टैक्सी कर के जाया जा सकता है।

Kotamsar gufa