Top
छपोराडीह-सिरपुर मार्ग पर दिखा टाइगर - Travel News
fade
9684
post-template-default,single,single-post,postid-9684,single-format-standard,mkd-core-1.3,mkdf-social-login-1.4,mkdf-tours-1.4.3,voyage-ver-2.1,mkdf-smooth-scroll,mkdf-smooth-page-transitions,mkdf-ajax,mkdf-grid-1300,mkdf-blog-installed,mkdf-breadcrumbs-area-enabled,mkdf-header-standard,mkdf-sticky-header-on-scroll-up,mkdf-default-mobile-header,mkdf-sticky-up-mobile-header,mkdf-menu-item-first-level-bg-color,mkdf-dropdown-animate-height,mkdf-header-style-on-scroll,mkdf-medium-title-text,wpb-js-composer js-comp-ver-6.8.0,vc_responsive,elementor-default,elementor-kit-12222
Trips N Trippers / India  / Chhattisgarh  / छपोराडीह-सिरपुर मार्ग पर दिखा टाइगर
Tiger in Mahasamund
9 Mar

छपोराडीह-सिरपुर मार्ग पर दिखा टाइगर

सिरपुर क्षेत्र हाथियों के विचरण क्षेत्र के रूप में मशहुर है। इस क्षेत्र में हाथियों की आमद होती रहती है। मगर इस बीच में महासमुंद क्षेत्र में टाइगर की चहल-पहल देखने मिली है।

छपोराडीह-सिरपुर मार्ग पर दिखा टाइगर

दरअसल गुरुवार शाम 5:45 के आसपास छपोराडिह सिरपुर मार्ग पर अचानक से राहगीरों को टाइगर दिखा। शिक्षक काशीराम पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि वे शाम 5:45 के आसपास बांसकुंडा से सिरपुर की तरफ कार से जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि उनके साथ ग्राम पंचायत बंदोरा के सचिव ओम प्रकाश पटेल भी सफर कर रहे थे। तभी अचानक मुख्य मार्ग पर एक टाइगर सड़क पार करते दिखाई दिया।