Trips N Trippers

Trips N Trippers / India  / Chhattisgarh  / राज्य योजना आयोग छत्तीसगढ़ द्वारा पर्यटन विकास विषय पर हुई बैठक
Pramil Verma
19 Oct

राज्य योजना आयोग छत्तीसगढ़ द्वारा पर्यटन विकास विषय पर हुई बैठक

राज्य योजना आयोग छत्तीसगढ़ द्वारा पर्यटन विकास विषय पर हुई बैठक

राज्य योजना आयोग छत्तीसगढ़ द्वारा पर्यटन विकास विषय पर आयोजित वर्किंग ग्रुप की बैठक हाल ही आयोजित हुई थी। इस बैठक में पर्यटन मंडल की ओर से प्रमिल वर्मा को संयोजक रूप में भाग लिया। बैठक में माननीय श्री गौरव द्विवेदी, सलाहकार, राज्य योजना आयोग, सुश्री अर्पिता चौधरी , शुभांग चंद्राकर, जसप्रीत भाटिया ,कीर्ति व्यास , पुनर्वसु वर्मा आदि उपस्थित थे। बैठक में हमारे राज्य के पर्यटन का विकास के विषय पर आयोग द्वारा उल्लेख महत्वपूर्ण विचारणीय बिंदुओं को समावेश कर होटलियर्स, टूर ऑपरेटर/ ट्रैवल एजेंट व शासन के अन्य विभागों को पर्यटन को बढ़ावा देने में हम सबकी सहभागिता की अपेक्षित का सुझाव देते हुए पर्यटन विभाग द्वारा किए कार्यों की जानकारी देते हुए पावर पॉइंट प्रस्तुतीकरण दिया गया। विशेष रूप से राज्य सरकार द्वारा कृष्ण कुंज, रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की स्थापना से ग्रामीण पर्यटन से बढ़ावा मिलेगा।

पर्यटन विकास

बैठक में शामिल सन्माननीय सदस्य

सु श्री अर्पिता चौधरी – अध्यक्षा

शुभांग चंद्राकर – सदस्य

पुनर्वसु वर्मा – सदस्य

कीर्ति व्यास – टूर ऑपरेटर

तरनजीत सिंह – सदस्य

जसप्रीत भाटिया – विशेष आमंत्रित सदस्य

प्रमिल वर्मा – संयोजक – अधिकारी – पर्यटन विभाग

सम्मानित सदस्यों द्वारा जो भी सुझाव दिया उसमें हम पर्यटन नीति 20 के अंतर्गत रोड मैप बना चुके है। चाहे लैंड बैंक, फिल्म नीति,फार्म एग्री टूरिज्म, वॉटर टूरिज्म, राम वन गमन पर्यटन परिपथ, होटल मोटल रिसॉर्ट के संचालन में निजी निवेशकों को भागीदारी करने, आदि सभी सुझावों में पूर्व से ही कार्य प्रारंभ हो चुके है। प्रमिल वर्मा ने कहा- मैं हमारे प्रबंध संचालक महोदय आदरणीय श्री अनिल कुमार साहू आईएफएस का धन्यवाद देना चाहूंगा जिसने मुझे उक्त वर्किंग ग्रुप में सहभागिता का अवसर दिया।