Top
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने दिए छात्रों के सवालों के जवाब -
fade
4690
post-template-default,single,single-post,postid-4690,single-format-standard,mkd-core-1.3,mkdf-social-login-1.4,mkdf-tours-1.4.3,voyage-ver-2.1,mkdf-smooth-scroll,mkdf-smooth-page-transitions,mkdf-ajax,mkdf-grid-1300,mkdf-blog-installed,mkdf-breadcrumbs-area-enabled,mkdf-header-standard,mkdf-sticky-header-on-scroll-up,mkdf-default-mobile-header,mkdf-sticky-up-mobile-header,mkdf-menu-item-first-level-bg-color,mkdf-dropdown-animate-height,mkdf-header-style-on-scroll,mkdf-medium-title-text,wpb-js-composer js-comp-ver-6.8.0,vc_responsive
 / India  / Chhattisgarh  / बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने दिए छात्रों के सवालों के जवाब
19 Oct

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने दिए छात्रों के सवालों के जवाब

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार पिछले शनिवार सुबह छत्तीसगढ़ के रायगढ़ पहुंचे। अपने चार्टर्ड प्लेन से वे जिंदल एयरस्ट्रिप पर उतरे। उन्होंन अपनी आने वाली फिल्म शूटिंग यहां की। फिल्म की निर्देशक सुधा कोंगरा पहले ही रायगढ़ पहुंच चुकी थी। बताया जा रहा है कि  अभिनेता ने साउथ की फिल्म सोरारई पोटरु की रीमेक की शूटिंग की। इस फिल्म को कई राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं। अब हिंदी में इसका रीमेक बनाया जा रहा है, जिसमें मुख्य भूमिका अक्षय कुमार और एक्ट्रेस राधिका मदान निभाएंगी।  तमिल की सुपरहिट फिल्म सूरारई पोटरू के हिंदी रीमेक का निर्माण अबुन्दन्तिया एंटरटेनमेंट बैनर तले किया जा रहा है। एईपीएल ने इसके राइट्स लिए हैं। फिल्म में अक्षय और राधिका के साथ ही परेश रावल भी नजर आएंगे।


अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के बीच बच्चों से भी मिले। रायगढ़ के जिंदल स्कूल के स्टूडेंट्स से बातचीत का खास कार्यक्रम आयोजित हुआ था। बच्चों ने अपने सवाल अक्षय कुमार से पूछे।
एक स्टूडेंट ने पूछा कि आपकी सफलता का राज क्या है। कुमार ने इसका जवाब देते हुए कहा कि मैं स्कूल के टाइम से ही एक आदत को फॉलो करता रहा हूं, मैं जब भी घर से निकला अपने मां-बाप के पैर छूकर निकलता रहा हूं । यह सुनते ही सभी स्टूडेंट्स ने तालियां बजाना शुरू कर दिया।

अक्षय ने कहा कि यह बहुत असर करता है, इससे आप अपने काम में सफल हो पाते हैं। बिना मां-बाप के आशीर्वाद के हम सफल नहीं हो सकते। इसलिए उनका आदर करना बहुत जरूरी है।
एक टीचर ने कुमार से कहा कि बॉलीवुड में अच्छी कहानियां क्यों नहीं है। झट से जवाब देते हुए अपनी फिल्में पैडमैन, टॉयलेट एक प्रेम कथा, मिशन मंगल का नाम गिनाया और पूछा कि क्या यह अच्छी कहानियां नहीं हैं, जवाब में ऑडियंस ने चिल्लाकर कहा कि यह अच्छी कहानियां हैं। अक्षय कुमार ने कहा कि अच्छी कहानियों पर काम हो रहा है।