Top
एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन 19 मार्च को खुलेगा… - Travel News
fade
6609
post-template-default,single,single-post,postid-6609,single-format-standard,mkd-core-1.3,mkdf-social-login-1.4,mkdf-tours-1.4.3,voyage-ver-2.1,mkdf-smooth-scroll,mkdf-smooth-page-transitions,mkdf-ajax,mkdf-grid-1300,mkdf-blog-installed,mkdf-breadcrumbs-area-enabled,mkdf-header-standard,mkdf-sticky-header-on-scroll-up,mkdf-default-mobile-header,mkdf-sticky-up-mobile-header,mkdf-menu-item-first-level-bg-color,mkdf-dropdown-animate-height,mkdf-header-style-on-scroll,mkdf-medium-title-text,wpb-js-composer js-comp-ver-6.8.0,vc_responsive,elementor-default,elementor-kit-12222
Trips N Trippers / India  / एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन 19 मार्च को खुलेगा…
Tulip Garden
11 Mar

एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन 19 मार्च को खुलेगा…

एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन पर्यटकों के लिए 19 मार्च को खुलेगा…जानें इसकी खासियतें…

श्रीनगर में एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप – गार्डन 19 मार्च को जनता के लिए खुलेगा। इसके उद्घाटन के लिए भव्य समारोह भी आयोजित किया जाएगा।  ट्यूलिप गार्डन में विभिन्न किस्मों के 16 लाख से अधिक ट्यूलिप खिलेंगे, जबकि पिछले साल 15 लाख ट्यूलिप खिले थे। लाखों लोग कश्मीर में केवल इस गार्डन को देखने के लिए आते है

ट्यूलिप गार्डन


बताया जा रहा है कि अगर मौसम अनुकूल रहता है और तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहता है तो ट्यूलिप बल्ब जल्द ही खिलेंगे। विदेशों से भी ट्यूलिप की नई प्रकार की किस्में आती हैं। उनका खास तौर पर ध्यान रखना होता है। उद्यान को पहली बार 2007 में खोले जाने के बाद दुनिया भर के लोगों सहित 3.60 लाख आगंतुकों की रिकॉर्ड संख्या देखी गई।


गार्डन एरिया डल झील के किनारे जबरवान पर्वत श्रृंखला की तलहटी में फैला हुआ है। इस गार्डन में लाखों फूल हैं। आपको बता दें कि इसमें डैफोडील्स, जलकुंभी और मस्करी के 1.5 मिलियन फूल हैं. वैसे तो ट्यूलिप के फूलों का जीवनकाल तीन से चार सप्ताह का होता है लेकिन भारी बारिश या बहुत अधिक गर्मी से इसे अधिक नुकसान होता है. यहां की सुंदरता को देखने के लिए देश भर से पर्यटक आते हैं। इसकी सुंदरता देखकर एक अलग ही अहसास होता है। 2007 में फूलों की खेती और पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कश्मीर की घाटी में इंदिरा गांधी मेमोरियल गार्डन खोला गया.