Sirpur Moves Closer to UNESCO World Heritage Nomination After ASI–SADA Joint Review
The historic town of Sirpur in Chhattisgarh has taken a significant step toward becoming a UNESCO World Heritage Site after a joint inspection by the Archaeological Survey of India (ASI), Raipur Circle, and the Sirpur Special Area Development Authority (SADA). The inspection, held on November 8, focused on assessing and reorganising 34 major heritage sites spread across the ancient town. Officials confirmed that these monuments will be grouped into four thematic clusters to ensure better conservation, visitor management, and long-term preservation. The clusters will also help streamline tourism development in the...
छपोराडीह-सिरपुर मार्ग पर दिखा टाइगर
सिरपुर क्षेत्र हाथियों के विचरण क्षेत्र के रूप में मशहुर है। इस क्षेत्र में हाथियों की आमद होती रहती है। मगर इस बीच में महासमुंद क्षेत्र में टाइगर की चहल-पहल देखने मिली है। दरअसल गुरुवार शाम 5:45 के आसपास छपोराडिह सिरपुर मार्ग पर अचानक से राहगीरों को टाइगर दिखा। शिक्षक काशीराम पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि वे शाम 5:45 के आसपास बांसकुंडा से सिरपुर की तरफ कार से जा रहे थे। उन्होंने बताया कि उनके साथ ग्राम पंचायत बंदोरा के सचिव ओम प्रकाश पटेल भी सफर कर रहे थे।...
“ट्रैवल फॉर लाइफ” के साथ सिरपुर स्मारक समूह पर मनाया जायेगा विश्व पर्यटन दिवस 2023
पर्यटन के महत्व और इसके सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और आर्थिक मूल्यों के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रत्येक वर्ष 27 सितंबर 2023 को विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष भी विश्व पर्यटन दिवस के लिए संयुक्त राष्ट्र विश्व व्यापार संगठन (यूएनडब्ल्यूटीओ) द्वारा दी गई थीम "पर्यटन और हरित निवेश" के साथ संपूर्ण विश्व में मनाया जायेगा।पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार ने पर्यटन क्षेत्र को समर्पित "ट्रैवल फॉर लाइफ" शुरू करने की योजना बनाई है, इसे 27 सितंबर, 2023 को लॉन्च किया जाना है। यह पहल माननीय...
कोडार जलाशय में बोटिंग के साथ टेंट में रहने की भी सुविधा…
कोडार जलाशय में बोटिंग के साथ टेंट में रहने की भी सुविधा...
सिरपुर-ईको टूरिज़्म कोडार को मिल रही पहचान, सैलानियों का बढ़ रहा रुझान
सिरपुर-ईको टूरिज़्म कोडार - महासमुंद जि़ले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन काम कर रहा है। वही सरकार ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों में प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में मोटल और रिसोर्ट और हॉटेल बनाए हैं। समय-समय पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। सिरपुर को राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय हेरिटेज के रूप में विकसित करने और ज्यादा पहचान दिलानें शासन-प्रशासन कटिबद्ध है। जो भी जरूरी कार्य है किए जा रहे है। लोकल टूरिज्म को बढ़ावा और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिल रहे...
गौधारा (दलदली) – एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल
महासमुन्द से लगभग 10 किमी पूर्व की ओर एक दर्शनीय स्थल गौधारा दलदली स्थित है। मानव जाति के अद्भुत इतिहास के एक अंश के रूप में छत्तीसगढ़ के दक्षिण पूर्वी भाग में स्थित गौधरा दलदली एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है। यह एक खूबसूरत गुफा है जो लगभग 2000 वर्ष पुरानी है। इस गुफा में गहरी विविधताओं वाले दो खड़ग लगभग आधा मीटर समेत अनेक वस्तुएं बरामद की गई हैं। गौधारा (दलदली) गुफा के अलावा, यहां कई आकर्षक स्थान हैं जो पर्यटकों को खींचते हैं। यहां आप चरमोत्कर्ष, वन ट्रैकिंग और एक्सप्लोरिंग...
भूतेश्वरनाथ मंदिर – एक रहस्यमयी शिवलिंग
ऐसा शिवलिंग है जिसकी लंबाई अपने आप बढ़ती जा रही है भूतेश्वरनाथ मंदिर गरियाबंद से 3 किलो मीटर दूर घने जंगलों के बीच बसा है ग्राम मरौदा। भूतेश्वरनाथ सुरम्य वनों एवं पहाडियों से घिरे अंचल में प्रकृति प्रदत्त विश्व का सबसे विशाल शिवलिंग विराजमान है। एक ओर जहां महाकाल और अन्य शिवलिंग के आकार के छोटे होते जाने की खबर आती है वहीं एक शिवलिंग ऐसा भी है जिसका आकार घटता नहीं बल्कि हर साल और बढ़ जाता है। यह शिवलिंग प्राकृतिक रूप से निर्मित है। हर साल महाशिवरात्रि और...
सिरपुर – ऐतिहासिक व पुरातात्विक महत्व के आकर्षण
[vc_row][vc_column][vc_column_text]ईको टूरिज़्म के क्षेत्र में कोडार को मिल रही है अलग पहचान शिशुपाल पर्वत पर्यटकों की ट्रैकिंग का नया प्वाइंट, सैलानियों का बढ़ रहा रुझान शशिरत्न पाराशर, सहायक संचालक मनोज सिंह, सहायक संचालक [/vc_column_text][vc_single_image image="4503" img_size="large"][/vc_column][/vc_row][vc_row][vc_column][vc_column_text]27 सितंबर 2022, दिन मंगलवार को 42वां विश्व पर्यटन दिवस मनाया जा रहा हैं। वर्ष 2022 में विश्व पर्यटन दिवस की थीम 'पर्यटन पर पुनर्विचार' (Rethinking Tourism) रखी गई है। विश्व पर्यटन दिवस मनाने की खासियत यह है कि पर्यटन दिवस के महत्व को समझाने और हर साल लोगों को विभिन्न तरीकों से जागरूक करने के लिए...