Top
विश्व साइकिल दिवस पर ट्रिप एन ट्रिपर्स और छग पर्यटन विभाग का आयोजन - Travel News
fade
7795
post-template-default,single,single-post,postid-7795,single-format-standard,mkd-core-1.3,mkdf-social-login-1.4,mkdf-tours-1.4.3,voyage-ver-2.1,mkdf-smooth-scroll,mkdf-smooth-page-transitions,mkdf-ajax,mkdf-grid-1300,mkdf-blog-installed,mkdf-breadcrumbs-area-enabled,mkdf-header-standard,mkdf-sticky-header-on-scroll-up,mkdf-default-mobile-header,mkdf-sticky-up-mobile-header,mkdf-menu-item-first-level-bg-color,mkdf-dropdown-animate-height,mkdf-header-style-on-scroll,mkdf-medium-title-text,wpb-js-composer js-comp-ver-6.8.0,vc_responsive
 / India  / Chhattisgarh  / विश्व साइकिल दिवस पर ट्रिप एन ट्रिपर्स और छग पर्यटन विभाग का आयोजन
2 Jun

विश्व साइकिल दिवस पर ट्रिप एन ट्रिपर्स और छग पर्यटन विभाग का आयोजन

जैसा कि आप जानते ही हैं हर साल 3 जून को दुनियाभर में विश्व साइकिल दिवस मनाया जाता है। साइकिल हमारे पर्यावरण के लिए फायदेमंद है तो वहीं साइकिल चलाना सेहत के लिए भी लाभकारी है। ऐसे में साइकिल का हमारे जीवन में अहम स्थान है। यह पर्यावरण के लिए बहुत अच्छा साधन है। डीजल-पेट्रोल का दोहन कम होने के साथ ही शहर का प्रदूषण स्तर भी कम होता है। वहीं स्वस्थ रखने के लिए भी साइकिल का उपयोग किया जाता है।

विश्व साइकिल दिवस पर ट्रिप एन ट्रिपर्स और छग पर्यटन विभाग का आयोजन

विश्व बाइसिकिल दिवस के बारे में जानकारी

साइकिल चलाने से स्वास्थ्य, पर्यटन,और पर्यावरण आदि को फायदा होता है। इसी तरह के कई फायदों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए विश्व साइकिल दिवस मनाया जाता है। आपको बता दें कि साइकिल दिवस को मनाने की शुरुआत साल 2018 में हुई। अप्रैल 2018 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने विश्व साइकिल दिवस मनाने का फैसला लिया। इसके लिए 3 जून का दिन तय किया गया। तब से अब तक भारत समेत कई देश विश्व साइकिल दिवस हर साल 3 जून को मनाते हैं।

विश्व सायकल दिवस के दौरान, लोग बाइसिकिल चलाने के महत्व को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों, रैलियों, यात्राओं, और जागरूकता अभियानों का आयोजन करते हैं। इन कार्यक्रमों के माध्यम से साइकिलिंग को एक स्वस्थ और रंगीन जीवनशैली का हिस्सा बनाने का प्रयास किया जाता है।

इसके माध्यम से, साइकिलिंग के प्रभाव को सामाजिक, पर्यावरणिक, और आर्थिक मानदंडों के माध्यम से प्रमोट करने का प्रयास किया जाता है। साइकिल एक सस्ती, पहुंचने में आसान, और स्वच्छ साधन होती है जो पर्यावरण की सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान देती है। इसके साथ ही, साइकिलिंग एक स्वास्थ्यप्रद शारीरिक गतिविधि है जो मनोवैज्ञानिक और शारीरिक लाभ प्रदान करती है।

पर्यावरण को बचाने की शपथ :-

“मै प्रतिज्ञा करता हूँ कि पर्यावरण को बचाने के लिए अपने दैनिक जीवन में हर संभव बदलाव लाऊंगा। मै यह भी वचन देता हूँ कि अपने परिवार मित्रो और अन्य लोगो को पर्यावरण के अनुकूल आदतो एवं व्यवहार के महत्व के विषय में सतत रूप से प्रेरित करूंगा। जय हिन्द”

आयोजन की जानकारी

इसी कड़ी में ट्रिप एन ट्रिपर्स और छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 3 जून को साइकिल चलाबो, पर्यावरण बचाओ, स्वस्थ रहिबो…अभियान का आयोजन करने किया जा रहा है। यह आयोजन लोगों में साइकिल पर्यटन के व्यापक प्रचार प्रसार एवं जागरूकता लाने किया जा रहा है। इस आयोजन में शामिल होने अबतक 120 से ज्यादा प्रतिभागियों ने अपनी सहमति दी है। लगभग 60 किमी तक होगी साइकिल की सवारी आयोजन के संबंध में बताया जा रहा है कि साइकिल की सवारी को तेलीबांधा मरीन ड्राइव से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। यह सफर वीआईपी रोड से होकर आगे बढ़ेगी और जंगल सफारी, नया रायपुर (छ.ग.) पर प्रमाणपत्र वितरण और स्वस्थ नाश्ते के साथ समाप्त होगी।
अधिक जानकारी के लिए इन नंबरों पर संपर्क करें :- +91𝟔𝟐𝟔𝟗𝟐𝟎𝟔𝟎𝟎𝟎, +𝟗𝟏 𝟗𝟗𝟕𝟕𝟒 𝟎𝟎𝟎𝟑𝟒