Top
चक्रधर समारोह : 3 साल बाद हो रहा आयोजित - Travel News
fade
8643
post-template-default,single,single-post,postid-8643,single-format-standard,mkd-core-1.3,mkdf-social-login-1.4,mkdf-tours-1.4.3,voyage-ver-2.1,mkdf-smooth-scroll,mkdf-smooth-page-transitions,mkdf-ajax,mkdf-grid-1300,mkdf-blog-installed,mkdf-breadcrumbs-area-enabled,mkdf-header-standard,mkdf-sticky-header-on-scroll-up,mkdf-default-mobile-header,mkdf-sticky-up-mobile-header,mkdf-menu-item-first-level-bg-color,mkdf-dropdown-animate-height,mkdf-header-style-on-scroll,mkdf-medium-title-text,wpb-js-composer js-comp-ver-6.8.0,vc_responsive
 / India  / Chhattisgarh  / चक्रधर समारोह : 3 साल बाद हो रहा आयोजित
Chakradhar Samaroh
15 Sep

चक्रधर समारोह : 3 साल बाद हो रहा आयोजित

आगामी 19 सितंबर 2023 से आरंभ हो रहे तीन दिवसीय चक्रधर समारोह की तैयारी पूरी हो गई है। इस बार आयोजन में स्थानीय कलाकारों की चमक बिखरेगी। खैरागढ़ विवि की टीम विशेष प्रस्तुति देगी। बता दें कि वर्ष 2020 के बाद तीन सालों तक चक्रधर समारोह का आयोजन रुक गया था। इस साल पुन: उसी गरिमा के साथ समारोह का आयोजन नगर निगम ऑडिटोरियम में होने वाला है। कलाकारों को लेकर निर्णय लेने के लिए कई बार बैठकें हुई हैं।

तीन दिवसीय होगा कार्यक्रम

चक्रधर समारोहः 3 साल बाद आयोजित हो रहा समारोह

चक्रधर समारोह में शामिल होंगे स्थानीय कलाकार

इस बार आयोजन 19 सितंबर से 21 सितंबर तक होने वाला है। इसके लिए कलाकार चयन का काम तकरीबन फाइनल हो चुका है। बता दें कि इस बार राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर के शीर्षस्थ कलाकारों ने प्रस्तुति दी है। इस वर्ष छत्तीसगढ़ की संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए यहां के आयोजनों में लोकल कलाकारों को ही मौका देने का निर्णय लिया गया है। क्लासिकल और पॉपुलर दोनों तरह के संगीत के कार्यक्रम होंगे।