/ India  / Chhattisgarh  / छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के संचालक मंडल की 35 वीं बैठक
News-1-
18 Feb

छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के संचालक मंडल की 35 वीं बैठक

दिनांक 17/02/2023 को छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के मुख्यालय में संचालक मंडल की 35 वीं बैठक माननीय अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस बैठक में माननीय उपाध्यक्ष महोदया श्रीमती चित्ररेखा साहू, , प्रबंध संचालक श्री अनिल कुमार साहू IFS एवं वाणिज्य कर विभाग, वित्त विभाग, वन विभाग ,दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सम्मानित सदस्य भी उपस्थित रहे.

छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड


बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई जिनमें बोर्ड द्वारा किए जा रहे प्रयासों एवं पर्यटन क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों को सम्मिलित करते हुए एक प्रस्तुतिकरण भी दिया गया। बैठक में स्वदेश दर्शन योजना 2.0 हेतु स्थल चयन, स्व संचालित इकाईयों में EV Charging सुविधा, होटल /मोटल/ रिसॉर्ट में FL-3 बार लाइसेंस, कक्ष आरक्षण दरों में रियायत, पर्यटन परियोजनाओं हेतु लैंड बैंक की भूमि लीज़ पर दिए जाने के सम्बंध में, केनापारा ज़िला सूरजपुर में पर्यटन स्थल पर इंफ्रास्ट्रक्चर एवं बोट क्लब संचालन हेतु तथा अन्य पर्यटन विकास से संबंधित मह्त्वपूर्ण विषयों पर चर्चा एवं निर्णय लिए गए है.

छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड एक सरकारी निकाय है जो छत्तीसगढ़ राज्य के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गठित किया गया है। यह बोर्ड राज्य के पर्यटन स्थलों का प्रबंधन, विकास, प्रचार और विपणन करता है। इसका मुख्यालय रायपुर में है और यह छत्तीसगढ़ में पर्यटकों के लिए स्थानों का विवरण, प्रवेश शुल्क, आवास, भोजन और दर्शनीय स्थलों के बारे में जानकारी प्रदान करता है।