Top
गुजरात टूरिज्म ने किया ट्रैवल एंड टूरिज्म मीट का आयोजन - Travel News
fade
8212
post-template-default,single,single-post,postid-8212,single-format-standard,mkd-core-1.3,mkdf-social-login-1.4,mkdf-tours-1.4.3,voyage-ver-2.1,mkdf-smooth-scroll,mkdf-smooth-page-transitions,mkdf-ajax,mkdf-grid-1300,mkdf-blog-installed,mkdf-breadcrumbs-area-enabled,mkdf-header-standard,mkdf-sticky-header-on-scroll-up,mkdf-default-mobile-header,mkdf-sticky-up-mobile-header,mkdf-menu-item-first-level-bg-color,mkdf-dropdown-animate-height,mkdf-header-style-on-scroll,mkdf-medium-title-text,wpb-js-composer js-comp-ver-6.8.0,vc_responsive
 / India  / Chhattisgarh  / गुजरात टूरिज्म ने किया ट्रैवल एंड टूरिज्म मीट का आयोजन
Gujarat Tourism
30 Jul

गुजरात टूरिज्म ने किया ट्रैवल एंड टूरिज्म मीट का आयोजन

दिनांक 29 जुलाई 2023, शनिवार शाम को गुजरात टूरिज्म के द्वारा राजधानी रायपुर के होटल किंग्सवे में रोड शो का शानदार आयोजन किया गया। जिसमें मंच संचालन गुजरात टूरिज्म छत्तीसगढ़ की पर्यटन अधिकारी सुरभि शर्मा ने किया। कार्यक्रम में गुजरात से आए मुख्य वक्ता गिरीश गुप्ता जी ने गुजरात के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के बारे में विस्तार से बताया। गिरीश गुप्ता जी ने गुजरात के ऐतिहासिक स्मारक, मंदिर एवं गांधीजी से जुड़े हर स्थानों के बारे में जानकारी एवं तथ्य लोगो से साझा किए।

" गुजरात टूरिज्म ने रायपुर में किया शानदार आयोजन"

गुजरात के आकर्षक पर्यटक स्थलों ने खींचा लोगों का ध्यान!

इसके साथ-साथ उन्होंने ईको-टूरिज्म, एडवेंचर टूरिज्म, गुजरात के स्वादिष्ट व्यंजन एवं वहां की सुंदर कलाकृतियों से लोगों को अवगत कराया। संभाग द्वारा आयोजित इस रोड शो कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के टूर ऑपरेटर भी हिस्सा बने एवं इसके अतिरिक्त , संरक्षक रामकृष्ण पठारीया जी, प्रसिद्ध यूट्यूब ब्लॉगर मनीष राठौर जी और टाइम्स ऑफ़ इंडिया से जर्नलिस्ट मुनीता अनेजाजी जैसे मुख्य अतिथि भी उपस्थित रहे।