Top
कैलाश गुफा - बहुत खूबसूरत गुफा -
fade
4938
post-template-default,single,single-post,postid-4938,single-format-standard,mkd-core-1.3,mkdf-social-login-1.4,mkdf-tours-1.4.3,voyage-ver-2.1,mkdf-smooth-scroll,mkdf-smooth-page-transitions,mkdf-ajax,mkdf-grid-1300,mkdf-blog-installed,mkdf-breadcrumbs-area-enabled,mkdf-header-standard,mkdf-sticky-header-on-scroll-up,mkdf-default-mobile-header,mkdf-sticky-up-mobile-header,mkdf-menu-item-first-level-bg-color,mkdf-dropdown-animate-height,mkdf-header-style-on-scroll,mkdf-medium-title-text,wpb-js-composer js-comp-ver-6.8.0,vc_responsive
 / India  / Chhattisgarh  / कैलाश गुफा – बहुत खूबसूरत गुफा
10 Nov

कैलाश गुफा – बहुत खूबसूरत गुफा

कैलाश गुफा

कैलाश गुफा को राट गुफा के नाम से भी जाना जाता है । यह जशपुर जिला के अंतर्गत तहसील मुख्यालय से लगभग 27 कि.मी. की दुरी पर स्थित है। सामरबार संस्कृत महाविद्यालय के पास स्थित कैलाश गुफा बहुत खूबसूरत है। यह महाविद्यालय देश का दूसरा संस्कृत महाविद्यालय है और जंगलों में स्थित है। कैलाश गुफा का निर्माण पहाडिय़ों को काटकर बडी ही खूबसूरती के साथ किया गया है। गुफा के पास मीठे पानी की जलधारा है जहां पर पर्यटक अपनी प्यास बुझा सकते हैं। पर्यटकों में यह गुफा बहुत लोकप्रिय है। इसे देखने के लिए पर्यटक प्रतिदिन यहां आते हैं।


कैसे पहुंचें

हवाई मार्ग द्वारा
जशपुर से निकटतम हवाई अड्डा रांची है। कोलकाता, दिल्ली, पटना, मुंबई, वाराणसी, लखनऊ और काठमांडू जैसे विभिन्न स्थानों पर रांची से नियमित उड़ानें हैं।

ट्रेन द्वारा

जशपुर से निकटतम रेलवे स्टेशन रांची और अंबिकापुर है। जशपुर से लगभग 150 किमी दूर रांची रेलवे स्टेशन है 7

सड़क के द्वारा

जशपुर से रायगढ़, अंबिकापुर, रांची के साथ सडक मार्ग से जुड़ा हुआ है। बागिचा ब्लॉक से लगभग 29 किलोमीटर, जशपुर से 114 किलोमीटर और अंबिकापुर से 80 किमी दूर है।

timed