Top
नैनीताल की रंग बदलने वाली रहस्यमयी झील -
fade
5020
post-template-default,single,single-post,postid-5020,single-format-standard,mkd-core-1.3,mkdf-social-login-1.4,mkdf-tours-1.4.3,voyage-ver-2.1,mkdf-smooth-scroll,mkdf-smooth-page-transitions,mkdf-ajax,mkdf-grid-1300,mkdf-blog-installed,mkdf-breadcrumbs-area-enabled,mkdf-header-standard,mkdf-sticky-header-on-scroll-up,mkdf-default-mobile-header,mkdf-sticky-up-mobile-header,mkdf-menu-item-first-level-bg-color,mkdf-dropdown-animate-height,mkdf-header-style-on-scroll,mkdf-medium-title-text,wpb-js-composer js-comp-ver-6.8.0,vc_responsive
 / India  / नैनीताल की रंग बदलने वाली रहस्यमयी झील
khurpatal-lake
15 Nov

नैनीताल की रंग बदलने वाली रहस्यमयी झील

पर्यटन और घूमने-फिरने के शौकीन लोग हमेशा ऐसी जगहों की तलाश करते रहते हैं, जहां उन्हें कुछ रोमांचक मिले। तो चलिए आज हम आपको बता रहे हैं, एक ऐसी झील के बारे में जो रंग बदलने के लिए फेमस और इसे रहस्यमयी झील कहा जाता है। ये झील नैनीताल से 12 किलोमीटर दूर एक छोटे से गांव खुर्पाताल में है।चारों तरफ पहाड़ और देवदार के पेड़ों से घिरी ये झील नैनीताल से लगभग 12 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। खुर्पाताल झील एक बेहद खूबसूरत पर्यटक स्थल है। इस झील के पानी का रंग बदलता रहता है। कहा जाता है कि इसका पानी कभी लाल तो कभी हरा तो कभी नीला दिखाई देता है।

नैनीताल

इस जगह को एंगलर्स का स्वर्ग कहा जाता है और यह झील में अलग-अलग तरह की मछलियों के लिए फेमस है। पर्यटकों के बीच बोटिंग भी एक दूसरी फेमस एक्टिविटी है। आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ इस झील के झिलमिलाते पन्ना पानी में एक खूबसूरत नाव की सवारी का मजा  ले सकते हैं। आप नैनीताल शहर के केंद्र से खुर्पाताल तक ट्रेक कर सकते हैं और यहां की सुंदरता को करीब से एक्सप्लोर कर सकते हैं।

खुर्पाताल,नैनीताल कैसे पहुंचे

बस से
खुर्पाताल अपने सबसे करीबी बस स्टैंड तल्लीताल से केवल 11 किमी दूर है। वहां से खुरपताल पहुंचने के लिए आप ऑटो-रिक्शा या टैक्सी कैब किराए पर ले सकते हैं।
रेलवे स्टेशन
खुर्पाताल के सबसे पास रेलवे स्टेशन काठगोदाम है, जहां से ये जगह  35 किमी दूर है। खुर्पाताल पहुंचने के लिए वहां के स्टेशन से लोकल टैक्सी कैब मिल जाती हैं।
हवाई अड्डा
पंतनगर हवाई अड्डा खुर्पाताल के सबसे पास है। ये 68 किमी की दूरी पर स्थित है। आप यहां से कैब ले सकते हैं।