Top
रामगढ़ पहाड़ी -
fade
4685
post-template-default,single,single-post,postid-4685,single-format-standard,mkd-core-1.3,mkdf-social-login-1.4,mkdf-tours-1.4.3,voyage-ver-2.1,mkdf-smooth-scroll,mkdf-smooth-page-transitions,mkdf-ajax,mkdf-grid-1300,mkdf-blog-installed,mkdf-breadcrumbs-area-enabled,mkdf-header-standard,mkdf-sticky-header-on-scroll-up,mkdf-default-mobile-header,mkdf-sticky-up-mobile-header,mkdf-menu-item-first-level-bg-color,mkdf-dropdown-animate-height,mkdf-header-style-on-scroll,mkdf-medium-title-text,wpb-js-composer js-comp-ver-6.8.0,vc_responsive
 / India  / Chhattisgarh  / रामगढ़ पहाड़ी
ramgarh
19 Oct

रामगढ़ पहाड़ी

क्या है रामगढ़ पहाड़ी ?….

रामगढ़ पहाड़ी सरगुजा के एतिहासिक स्थलो में सबसे प्राचिन है। यह अम्बिकापुर- बिलासपुर मार्ग में स्थित है। इसे रामगिरि भी कहा जाता है, रामगढ पर्वत HAT (टोपी) की सकल का है। रामगढ भगवान राम एवं महाकवि कालीदास से सम्बन्धित होने के कारण सोध का केन्द्र बना हुआ है। एक प्राचीन मान्यता के अनुसार भगवान राम भाइ ल्क्ष्मण ओर पत्नी सीता के साथ वनवास काल मे निवास किए थे यहीं पर राम के तापस वेस के कारण जोगी मारा, सीता के नाम पर सीता बेंगरगा एवं ल्क्ष्मण के नाम पर ल्क्ष्मण गुफा भी स्थित है।

कैसे पहुंचें:
बाय एयर
दरिमा हवाई अड्डा, अंबिकापुर |

ट्रेन द्वारा
अंबिकापुर रेलवे स्टेशन और वहा से बस अड्डा और वहा से दूसरी बस से जाया जा सकता है या टैक्सी से

सड़क के द्वारा
अंबिकापुर बस अड्डा और वहा से दूसरी बस से जाया जा सकता है या टैक्सी से