Top
वंदे भारत एक्सप्रेस छत्तीसगढ़ में दौड़ती नजर आएगी - Travel News
fade
5265
post-template-default,single,single-post,postid-5265,single-format-standard,mkd-core-1.3,mkdf-social-login-1.4,mkdf-tours-1.4.3,voyage-ver-2.1,mkdf-smooth-scroll,mkdf-smooth-page-transitions,mkdf-ajax,mkdf-grid-1300,mkdf-blog-installed,mkdf-breadcrumbs-area-enabled,mkdf-header-standard,mkdf-sticky-header-on-scroll-up,mkdf-default-mobile-header,mkdf-sticky-up-mobile-header,mkdf-menu-item-first-level-bg-color,mkdf-dropdown-animate-height,mkdf-header-style-on-scroll,mkdf-medium-title-text,wpb-js-composer js-comp-ver-6.8.0,vc_responsive
 / India  / Chhattisgarh  / वंदे भारत एक्सप्रेस छत्तीसगढ़ में दौड़ती नजर आएगी
Vande_Bharat_exp
15 Dec

वंदे भारत एक्सप्रेस छत्तीसगढ़ में दौड़ती नजर आएगी

छत्तीसगढ़ में अब देश की सबसे आधुनिक ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस दौड़ती नजर आएगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 दिसंबर को नागपुर में हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को बिलासपुर के लिए रवाना करेंगे। वंदे भारत ट्रेन के परिचालन से छत्तीसगढ़ के यात्रियों को लाभ मिलेगा। इस ट्रेन से बिलासपुर से नागपुर तक का सफर महज 5.30 घंटे में ही यात्री पूरा कर सकेंगे। इसके लिए यात्री किराए का निर्धारण भी कर दिया गया है। ट्रेन बिलासपुर से नागपुर के बीच 130 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से वंदे भारत एक्सप्रेस को चलाया जाएगा। हाई स्पीड ट्रेन होने के कारण दुर्ग, रायपुर और गोंदिया में इसका स्टॉपेज रखा गया है।

शनिवार को छोड़कर यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलाया जाएगा। यह ट्रेन सुबह 6.45 बजे रवाना होकर दोपहर 12.15 बजे को नागपुर पहुंचेगी। वहीं दोपहर 2.05 बजे नागपुर से ट्रेन शाम 7.35 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। ट्रेन यात्रियों के लिए 6 से 30 प्रतिशत तक तत्काल कोटा रखा गया है। जिससे यात्रियों को इमरजेंसी में बर्थ मिल सकेगी। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार वंदे भारत पर सफर करने वाले यात्रियों को सामान्य सुपरफास्ट ट्रेनों से 40 प्रतिशत अधिक किराया देना होगा।


वंदे भारत एक्सप्रेस



वंदे भारत एक्सप्रेस – किराया

वंदे भारत एक्सप्रेस में बिलासपुर से नागपुर जाने के लिए यात्रियों को AC  एग्सीक्यूटिव क्लास के लिए 2045 और AC  चेयर कार के लिए 1075 रुपये किराया देना होगा। वहीं रायपुर से नागपुर जाने वालों को एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 1695 रुपये और चेयर कार के लिए 900 रुपये देने होंगे। उसी तरह दुर्ग से नागपुर एग्जीक्यूटिव क्लास 1575, चेयर कार के लिए 845 रुपये देंगे होंगे। इस एक्सप्रेस में कैटरिंग की सुविधा के लिए अलग से भुगतान करना पड़ेगा।
इसमें 1128 यात्री एक बार में सफर कर सकते हैं। यह ट्रेन 52 सेकेंड में 100 किमी प्रतिघन्टे की स्पीड पर होती है। इसमें मेट्रो की तरह ऑटोमेटिक गेट लगे हैं। ट्रेन में सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं। इसके अलावा ट्रेन के प्रत्येक कोच में एलईडी स्क्रीन, वाईफाई, लगाए गए हैं। जिस पर सूचना प्रसारित की जाएगी। ट्रेन में यात्री चेयर 360 डिग्री मूवमेंट करेगा।

वंदे भारत एक्सप्रेस – टाइम शेड्यूल

वंदे भारत ट्रेन बिलासपुर से ट्रेन सुबह 6.45 बजे से निकलेगी और 8.06 रायपुर पहुंचेगी। रायपुर में 5 मिनट रुककर 8.47 को दुर्ग पहुंचेगी फिर 10.30 बजे गोंदिया, यहां से 12.15 बजे नागपुर पहुंचेगी। वहीं नागपुर से ट्रेन फिर से छत्तीसगढ के लिए दोपहर 2.05 पर रवाना होकर 15.45 गोंदिया, 17.30 को दुर्ग और शाम 18.08 पर रायपुर पहुंचेगी, शाम 19.35 को बिलासपुर में ट्रेन समाप्त होगी। इस बीच राजनांदगांव स्टेशन का भी समय जोड़ा जाएगा।